इसके बाद समाज के प्रबुद्ध लोगों ने निर्णय लेते हुए मंच से सरदार शैलेंद्र सिंह ने घोषणा की कि पहले समाज के लोग पैदल मार्च करते हुए एसएसपी कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन करेंगे. एसएसपी से मिलकर हीरा सिंह की मां नरेंद्र कौर द्वारा दिये गये आवेदन पर मामला दर्ज कर मूलचंद और बेटों की गिरफ्तारी की मांग करेंगे. शैलेंद्र सिंह की बात अभी अधूरी ही थी कि गुरदेव सिंह राजा ने फिर माइक पकड़ ली और कहा कि एसएसपी से मिलने के बाद सिख समाज के लोग रांची जाकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर विरोध प्रकट करेंगे. शैलेंद्र सिंह और राजा की बात सुनने के बाद युवा संतुष्ट नजर आये और ‘बोले सोनिहाल सतश्रीअकाल’ के जयकारे के साथ अपनी सहमति जता दी. बाद में कुलवंत सिंह बंटी ने सभी का धन्यवाद किया और फिर सभी पैदल मार्च करते एसएसपी कार्यालय की तरफ बढ़े.
सरदार शैलेंद्र सिंह

