फैसला. शहर के प्रभावित इलाकों में जल संकट से निबटने की प्रशासन ने की तैयारी
Advertisement
आज से 33 टैंकर 50 ट्रीप करेगा जलापूर्ति
फैसला. शहर के प्रभावित इलाकों में जल संकट से निबटने की प्रशासन ने की तैयारी जमशेदपुर : गरमी मौसम को देखते हुए सोमवार से जमशेदपुर गैर कंपनी इलाके अौर शहर से सटे आस-पास इलाकों में 50 ट्रीप रोजाना जलापूर्ति की जायेगी. इसके लिए जिला प्रशासन ने जरूरी तैयारी कर ली है. रोजाना जलापूर्ति संबंधित थाना […]
जमशेदपुर : गरमी मौसम को देखते हुए सोमवार से जमशेदपुर गैर कंपनी इलाके अौर शहर से सटे आस-पास इलाकों में 50 ट्रीप रोजाना जलापूर्ति की जायेगी. इसके लिए जिला प्रशासन ने जरूरी तैयारी कर ली है. रोजाना जलापूर्ति संबंधित थाना क्षेत्र से समन्वयन बनाकर की जायेगी. वहीं जलापूर्ति की अनुमंडल, प्रखंड स्तर पर पदाधिकारी नियमित मॉनिटरिंग करेंगे.
गैर कंपनी इलाकों में आज से टैंकरों से जलापूर्ति का फेरा बढ़ेगा
गरमी मौसम में पीने की पानी की किल्लत को देखते हुए गैर कंपनी इलाकों में सोमवार से टैंकरों से जलापूर्ति का फेरा बढ़ाया जायेगा. वर्तमान में जमशेदपुर अक्षेस प्रशासन ने पानी के किल्लत वाले 63 प्वाइंट (बस्ती इलाके समेत) को चिह्नित किया है, इसमें जमशेदपुर अक्षेस के चार अौर भाड़े के टैंकरों से पानी की आपूर्ति शुरू की गयी है. किल्लत वाले जगहों में पानी की नियमित आपूर्ति के लिए अक्षेस प्रशासन ने फेरा बढ़ाकर स्थिति नियंत्रण में रखने का निर्णय लिया है. यह जानकारी जमशेदपुर अक्षेस के सेनेटरी इंस्पेक्टर पी कुजूर ने दी.
कहां-कहां की जायेगी जलापूर्ति
कंपनी टैंकर फेरा क्षेत्र
जुस्को 2 टैंकर 6 ट्रीप बागबेड़ा, कीताडीह, सोमायझोपड़ी, घाघीडीह
बेलीबोधन वाला 2 टैंकर 4 ट्रीप बागबेड़ा, कीताडीह, सोमायझोपड़ी, घाघीडीह
यूसिल 2 टैंकर 4 ट्रीप करनडीह, प्रमथनगर, आसपास
राजकुमार सिंह 2 टैंकर 4 ट्रीप सरजामदा, प्रधानटोला, बारीगोड़ा, गदड़ा, हलुदबनी
लाफार्ज 2 टैंकर 4 ट्रीप गोविंदपुर, सुंदरहातु, गिट्टीमशीन
टाटा पावर 2 टैंकर 4 ट्रीप गोविंदपुर, राहरगोड़ा
टाटा मोटर्स 2 टैंकर 4 ट्रीप घोड़ाबांधा, खड़ंगाझाड़, बारीनगर
टाटा कमिंस 2 टैंकर 2 ट्रीप बिरसानगर
जमशेदपुर अक्षेस 7 टैंकर 4 ट्रीप जमशेदपुर अक्षेस क्षेत्र
मानगो अक्षेस 5 टैंकर 4 ट्रीप मानगो क्षेत्र
जुगसलाई नपा 2 टैंकर 4 ट्रीप बागबेड़ा, जुगसलाई
पोटका प्रखंड 3 टैंकर 6 ट्रीप हाता चौक, पोटका चौक, हल्दीपोखर बाजार
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement