जमशेदपुर : मानगो में पानी की किल्लत वाले 10 इलाकों में सोमवार से टैंकरों से जलापूर्ति शुरु की जायेगी. इसके लिए किल्लत वाले इलाकों में टैंकरों का रोटेशन बनाया गया है. इतना ही नहीं, इलाकों में जलापूर्ति की विधिवत प्वाइंट फिक्स की गयी है, ताकि उन इलाकों के लोगों को पानी लेने के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़े.
यहां होगी टैंकरों से जलापूर्ति : उलीडीह आदिवासी क्लब के समीप, राजा मैदान के समीप, डिमना रोड, कुटकुटबस्ती, झारखंड बस्ती, डिमना, पारडीह, सिटी होटल के समीप, सुकना बस्ती ऊपरी टोला, बालीगुमा, दाइगुट्टू हरिजन बस्ती, ओल्ड पुरुलिया रोड गरीब नवाज कॉलोनी.