जमशेदपुर : गरमी में शहर व आसपास के क्षेत्रों में जल संकट को देखते हुए इससे निपटने के लिए एसडीअो मनोज कुमार रंजन ने बैठक कर रणनीति बनायी है. किस क्षेत्र में कितने टैंकर रोजाना कितने ट्रिप लगायेंगे यह तय किया गया. एसडीअो ने बताया कि एक-दो दिनों के अंदर तय क्षेत्र में टैंकर से जलापूर्ति शुरू हो जायेगी.
साथ ही एसडीअो ने निकायों में शिकायत रजिस्टर रखने का निर्देश दिया है, ताकि लोग किसी क्षेत्र में जल संकट की शिकायत करते हैं, तो उस आधार पर पानी की आपूर्ति की जा सके. निकायों को अपने-अपने क्षेत्र के सभी चापाकलों के सत्यापन करने के निर्देश दिये गये हैं अौर जो खराब हैं, उसकी मरम्मत कर चालू करने का निर्देश दिया गया है.
जिन क्षेत्रों में जलापूर्ति की सुविधा नहीं है वहां टैंकर से जलापूर्ति करने का निर्देश दिया गया है. जल संकट से निपटने के लिए अनुमंडल स्तर पर कार्यपालक दंडाधिकारी यश्मिता सिंह के नियंत्रण में कंट्रोल रुम बना है. इसका नंबर 2231007 है. बैठक में प्रशिक्षु आइएएस अनन्य मित्तल, बीडीअो पारूल सिंह, निकाय पदाधिकारी अौर जुस्को, बोधनवाला व कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद थे.