यह भी तय हुआ कि अगर वन विभाग या प्रशासनिक अधिकारी सेंदरा वीरों को रोकने की कोशिश करेंगे तो उनका अपने स्तर से जवाब दिया जायेगा. बैठक में बैंड बरजो, लाल सिंह, लाको हेम्ब्रम, शिवलाल मुंडा, कारगिल हीरो मानिक वारदा, मकरु देवगम, समेत अन्य मौजूद थे.
Advertisement
दोलमा राजा राकेश हेम्ब्रम के नेतृत्व में बैठक, गिरा सकम छोड़ा गया, सेंदरा आठ मई को
जमशेदपुर : दोलमा राजा राकेश हेम्ब्रम के गदड़ा स्थित आवास पर दलमा बुरु सेंदरा समिति की बैठक में शुक्रवार को तय हुआ कि आगामी आठ मई को सेंदरा पर्व (शिकार पर्व) मनाया जायेगा. इसे लेकर गिरा सकम (निमंत्रण पत्र) हर गांव के मुखिया को भेजने की प्रक्रिया शुरू हो गयी. सात मई को दलमा पहाड़ […]
जमशेदपुर : दोलमा राजा राकेश हेम्ब्रम के गदड़ा स्थित आवास पर दलमा बुरु सेंदरा समिति की बैठक में शुक्रवार को तय हुआ कि आगामी आठ मई को सेंदरा पर्व (शिकार पर्व) मनाया जायेगा. इसे लेकर गिरा सकम (निमंत्रण पत्र) हर गांव के मुखिया को भेजने की प्रक्रिया शुरू हो गयी. सात मई को दलमा पहाड़ पर जायेंगे सेंदरा वीर. बैठक में तय हुआ कि 7 मई की रात सेंदरा वीर शिकार के लिए दलमा पहाड़ की चढ़ाई शुरू करेंगे. बैठक में पारंपरिक हथियारों से लैस होकर सेंदरा वीरों को आने को कहा गया है.
शिकार के दिन सिंदूर नहीं लगाती हैं महिलाएं. शिकार सेंदरा पर्व के दिन पुरुषों के सकुशल जंगल से आने के बाद महिलाएं पूजा-अर्चना कर सिंदूर लगाती हैं. इसके पीछे मान्यता है कि शिकार जोखिम भरा काम है.
क्या है गिरा सकम
गिरा सकम आदिवासियों की भाषा में निमंत्रण को कहा जाता है. सेंदरा अभियान में शामिल होने के लिए हर गांव के मुखिया को गिरा सकम भेजा जाता है. गिरा सकम में एक-एक गिट्ठा (बंधन) होता है, जो समय के साथ खुलता रहता है. यह 7 मई को वापस गदड़ा में दलमा राजा के घर आ जायेगा. इसके बाद सेंदरा शिकार पर्व मनाया जायेगा.
फंदा का इस्तेमाल नहीं होगा : हेम्ब्रम
राकेश हेम्ब्रम ने बताया कि सेंदरा पर्व इस बार भी धूमधाम से मनाया जायेगा. शिकार में फंदा का इस्तेमाल न हो, यह सुनिश्चित किया जायेगा. यह परंपरा के खिलाफ है. हथियारों का भी इस्तेमाल होता रहेगा, लेकिन इसको रोकने की कोशिश होगी तो जवाब देंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement