20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुलाड दो चेदाअ नोंकाना से होगा फिल्म महोत्सव आरंभ

बिष्टुपुर माइकल जॉन प्रेक्षागृह में दिखायी जायेंगी सभी फिल्में 5 से 12 अप्रैल के बीच फिल्मों को किया जायेगा प्रदर्शित जमशेरपुर : बिष्टुपुर स्थित माइकल जाॅन सभागार में बुधवार को संताली व क्षेत्रीय फिल्म महोत्सव का आगाज होगा. फेस्टिवल का शुभारंभ संताली फिल्म ‘दुलाड़ दो चेनाअ नोंकाना’ से होगा. फिल्म फेस्टिवल का उदघाटन टाटा स्टील […]

बिष्टुपुर माइकल जॉन प्रेक्षागृह में दिखायी जायेंगी सभी फिल्में

5 से 12 अप्रैल के बीच फिल्मों को किया जायेगा प्रदर्शित
जमशेरपुर : बिष्टुपुर स्थित माइकल जाॅन सभागार में बुधवार को संताली व क्षेत्रीय फिल्म महोत्सव का आगाज होगा. फेस्टिवल का शुभारंभ संताली फिल्म ‘दुलाड़ दो चेनाअ नोंकाना’ से होगा. फिल्म फेस्टिवल का उदघाटन टाटा स्टील के सीएसआर चीफ बिरेन रमेश भुट्टा, झारखंड फिल्म टेक्नीकल एडवाइजरी कमेटी के सदस्य अमिताभ घोष व करीम सिटी कॉलेज के मास कॉम की विभागाध्यक्ष नेहा तिवारी संयुक्त रूप से करेंगी. यह जानकारी आइसफा के महासचिव सुरेंद्र टुडू ने बिष्टुपुर कला मंदिर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन मेें दी. उन्होंने बताया कि 5 से 12 अप्रैल तक फिल्मों को प्रदर्शित किया जायेगा.
सभी फिल्में बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन प्रेक्षागृह में प्रदर्शित की जायेंगी. मौके पर दशरथ हांसदा, पीतांबर हांसदा, भुआ हांसदा, बीरबाहा हांसदा, जोबा मुर्मू आदि मौजूद थे.
आदिवासी बालायें रैंप पर करेंगी कैटवॉक: संताली व क्षेत्रीय फिल्म फेस्टिवल के दौरान मिस इंडिया इंडीजिनस ब्यूटी कॉन्टेस्ट-2017 का आयोजन पहली बार किया जा रहा है. इसका 13-14 अप्रैल को क्रमश: फर्स्ट व सेकेंड राउंड होगा. 15 अप्रैल को सिने अवार्ड समारोह में रंगारंग सांस्कृतिक संध्या के बीच फाइनल राउंड का आयोजन होगा. इसमें ट्राइबल मॉडल शिरकत करेंगी. कब, कौन सी फिल्म होगी प्रदर्शित: 5 अप्रैल- दुलाड़ दो चेदाअ नोंकाना (संताली).6 अप्रैल- आम तांगी सेता: गाड़ी रे (हो)
7 अप्रैल-कृष्णा द वारियर (संताली)
8 अप्रैल-देला गाते देला (संताली)
9 अप्रैल-तोड़े सुतम (संताली)
10 अप्रैल- दुलाड़ सेंगेल (संताली) एवं नावा धरती तोलास रे (संताली)
11 अप्रैल- रोफा (संताली) 12 अप्रैल-बोनोदोल (नेपाल की संताली फिल्म)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें