10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जमशेदपुर: नवमी का जुलूस आज, सुरक्षा कड़ी

जमशेदपुर : रामनवमी को लेकर पूर्वी सिंहभम में संवेदनशील इलाकों समेत सभी प्रमुख क्षेत्रों में सुरक्षा को लेकर अलर्ट किया गया है. मंगलवार से जिले में बनाये गये 26 जोन अौर 08 सुपरजोन में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी योगदान देकर ड्यूटी संभाल लिये हैं. प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारियों को विधि व्यवस्था अौर विशेष परिस्थिति में 144 की […]

जमशेदपुर : रामनवमी को लेकर पूर्वी सिंहभम में संवेदनशील इलाकों समेत सभी प्रमुख क्षेत्रों में सुरक्षा को लेकर अलर्ट किया गया है. मंगलवार से जिले में बनाये गये 26 जोन अौर 08 सुपरजोन में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी योगदान देकर ड्यूटी संभाल लिये हैं. प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारियों को विधि व्यवस्था अौर विशेष परिस्थिति में 144 की धारा लगाने की शक्तियां प्रदान की गयी है. वहीं मानगो समेत शहर के चार संवेदनशील अौर भीड़भाड़ वाले इलाकों में आरएपी, क्यूआरटी के साथ 1446 पुलिस बलों मोरचा संभाल लिया है. अब बुधवार को रामनवमीं के नवमीं का जुलूस लोकल में निकलेगा, जो क्षेत्र में घूमकर वापस अखाड़ा में लौटेगा.

धालभूम अौर घाटशिला में एसडीओ विधि व्यवस्था के वरीय प्रभार में. विसर्जन तक धालभूम व घाटशिला में संबंधित एसडीओ विधि व्यवस्था के वरीय प्रभार में है. इसके अलावा एडीएम संपूर्ण रूप से वरीय प्रभार में रहेंगे.सीसीआर के अलावा जमशेदपुर व घाटशिला पीसीआर में तीनों पालियों में दंडाधिकारी तैनात. साकची में नवनिर्मित भवन में सीसीआर (कंपोजिट कंट्रोल रूम) कार्यरत रहेगा. इसके लिए कार्यपालक दंडाधिकारी अनिता करकेट्टा अौर वरीय प्रभार एडीएम सुबोध कुमार (9835752027) रहेंगे. इसके अलावा जमशेदपुर अौर घाटशिला के पीसीआर में तीन पालियों में दंडाधिकारी तैनात किये गये हैं.
जिले में कल रहेगी शराब बंदी. रामनवमीं विसर्जन जुलूस के दिन (6 अप्रैल-गुरुवार) शराब दुकानों की बंदी रहेगा. इसके अनुपालन के लिए डीसी ने सहायक उत्पाद आयुक्त को स्पष्ट आदेश दिये गये हैं.आज 12 बजे दोपहर से भारी वाहन के परिचालन पर रहेगा रोक. रामनवमीं को लेकर 5 अप्रैल दोपहर 12 बजे से लेकर रात 12 बजे तक बस को छोड़कर सभी प्रकार के भारी वाहनों को परिचालन पर रोक रहेगा. इसी तरह 6 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से लेकर 7 अप्रैल सुबह छह बजे तक सभी प्रकार वाहन, चार पहिया, बस परिवाहन, वाहनों का परिचालन पर रोक रहेगा.
वहीं 6 अप्रैल को दोपहर 2 बजे से लेकर रात नौ बजे तक तीन पहिया वाहनों का परिचालन गौलमुरी चौक, आरडी टाटा गोलचक्कर, कालीमाटी रोड स्थित सागर होटल, नौ नंबर टैक्सी स्टैंड, बसंत सिनेमा, मिनी बस स्टैंड सकची गोलचक्कर, बंगाल क्लब, किताब लाइन, पुरना कोर्ट मोड़ एवं सुवर्णरेखा घाट जाने वाला रोड पूर्णत: बंद रहेगा. इस संबंध में डीसी अमित कुमार, एसएसपी अनूप टी मैथ्यू, ट्रॉफिक डीएसपी विवेकानंद ठाकुर ने विधिवत आदेश जारी किया है.
26 जोन व 08 सुपरजोन में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त, 7 तक ड्यूटी
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel