जमशेदपुर : अति संवेदनशील मानगो में 6 अप्रैल को निकलने वाले रामनवमी झंडा जुलूस के लिए लोहे की बेरिकेडिंग अौर ड्रॉप गेट लगाने का काम शुरू कर दिया गया है. मानगो में आवश्यकता अनुसार भीड़, ट्रैफिक व जुलूस रोकने के लिए छह स्थानों पर ड्रॉप गेट बनाये जा रहे हैं. साथ ही मानगो क्षेत्र के झंडा जुलूस की ड्रोन कैमरे से भी निगरानी होगी तथा प्रमुख स्थानों पर वीडियो रिकार्डिंग भी करायी जायेगी. मानगो अक्षेस की देखरेख में रोड नंबर 4,
थाना के नजदीक एसबीआइ के सामने, हनुमान मंदिर के पास, मानगो चौक के पास, डिमना रोड में ग्रामीण बैंक के पास अौर मुंशी मोहल्ला चौक के पास ड्रॉप गेट बनाये जा रहे हैं. मानगो अक्षेस के विशेष पदाधिकारी जेपी यादव के अनुसार तीन स्थान मानगो थाना के नजदीक, मसजिद के समीप व हनुमान मंदिर के पास जनरेटर रहेंगे, ताकि बिजली गुल होने पर अंधेरा न हो. साथ ही विभिन्न स्थानों पर पानी के टैंकर की भी व्यवस्था की गयी है. विशेष पदाधिकारी के अनुसार मानगो क्षेत्र के अखाड़ों की साफ-सफाई शुरू कर दी गयी है.