11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दोपहर डेढ़ बजे जुगसलाई में 43.20, तो सोनारी में 40.00 तापमान, हर कदम पर बदल रहा तापमान

जमशेदपुर : भीषण गरमी के दौरान शहर में हर कदम पर तापमान में अंतर हो जा रहा है. मौसम विभाग की अोर से दिये जाने वाले आंकड़े से उलट दूसरे स्थानों पर लगे डिस्पले बोर्ड में अलग तापमान अंकित हो रहा है. वहीं जब इसकी वास्तविकता की पड़ताल की गयी, तो आश्चर्यजनक आंकड़े सामने आये. […]

जमशेदपुर : भीषण गरमी के दौरान शहर में हर कदम पर तापमान में अंतर हो जा रहा है. मौसम विभाग की अोर से दिये जाने वाले आंकड़े से उलट दूसरे स्थानों पर लगे डिस्पले बोर्ड में अलग तापमान अंकित हो रहा है.
वहीं जब इसकी वास्तविकता की पड़ताल की गयी, तो आश्चर्यजनक आंकड़े सामने आये. सोनारी स्थित मौसम विभाग केंद्र में मंगलवार को दिन के 1.30 बजे बताया गया कि पारा 40.0 डिग्री सेल्सियस है, जबकि इसी समय जुगसलाई के पिगमेंट गेट के पास लगे तापमान मापी यंत्र में बताया जा रहा था कि तापमान 43.2 डिग्री सेल्सियस है. मौसम विभाग के आंकड़े से करीब 3 डिग्री से ज्यादा का अंतर इस अोर इशारा कर रहा है कि जमशेदपुर में गर्मी भट्ठी के ऊपर निर्भर है अौर शहर में कई इलाके में तापमान 45 से ज्यादा रहता है.
साकची, बिष्टुपुर जैसे इलाके कंपनी से काफी नजदीक हैं, साथ ही इन इलाकों में गाड़ियों की संख्या ज्यादा होने व पेड़-पौधे की कमी का असर तापमान पर पड़ता है. वहीं सोनारी में जिस जगह पर मौसम विभाग का केंद्र है, वह वहां के हिसाब से तापमान का आकलन करती है.
एक ही शहर में अलग-अलग हो सकता है तापमान : मौसम वैज्ञानिक
सोनारी स्थित मौसम विभाग केंद्र के सहायक वैज्ञानिक एसके महतो ने बताया कि मौसम विभाग का केंद्र सोनारी में स्थित है. सोनारी व कागलनगर इलाके में मौसम की स्थिति की रिपोर्ट दी जाती है, लेकिन शहर के कुछ अन्य इलाके में तापमान कम रहता है, तो कुछ इलाके में तापमान अधिक रह सकता है. वहीं 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक तापमान में अंतर रह सकता है.
28 मार्च को मौसम
सुबह 5.30 बजे 23.4 डिग्री
6.30 बजे 23.4 डिग्री
7.30 बजे 27.4 डिग्री
8.30 बजे 29.4 डिग्री
9.30 बजे 32.2 डिग्री
10.30 बजे 35.6 डिग्री
11.30 बजे 38.4 डिग्री
दोपहर 12.30 बजे 39.6 डिग्री
दोपहर 1.30 बजे 40.0 डिग्री
पिछले 5 साल में मार्च महीने का तापमान
25 मार्च 2013 39.8 डिग्री
30 मार्च 2014 41.2 डिग्री
24 मार्च 2015 37.7 डिग्री
27 मार्च 2016 40.3 डिग्री
27 मार्च 2017 40.6 डिग्री
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel