जमशेदपुर : टेल्को सबुज कल्याण संघ में रामनवमी विसर्जन जुलूस को लेकर सुपर जोनल की बैठक हुई. बैठक में टेल्को, गोलमुरी, बिरसानगर, गोविंदपुर और बर्मामाइंस क्षेत्र के लाइसेंसी आखाड़ा और गैर लाइसेंसी आखाड़ा समिति के पदाधिकारियों ने भाग लिया. बैठक में उपस्थित एसएसपी अनूप टी मैथ्यू, सिटी एसपी प्रशांत आनंद ने संयुक्त रूप से अफवाह से बचने और संदिग्ध, जो माहौल को बिगाड़ सकता है, उसके बारे में पुलिस को जानकारी देने का अनुरोध किया.
बैठक में बिजली, पानी और गाड़ी मुहैया कराने की कुछ समस्याएं उठी, जिसका समाधान कराने का आश्वासन दिया गया. बैठक में जिला परिषद सदस्य स्मिता साह, डीएसपी अनिमेष नैथानी, जोनल मजिस्ट्रेट और जोनल के सभी थाना प्रभारी मौजूद थे.
कदमा थाना में भी शांति समिति की बैठक. कदमा थाना परिसर में रामनवमी को लेकर आखाड़ा समिति के पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई. बैठक में एडीसी सुनील कुमार, दंडाधिकारी स्मिता सिंह, डीएसपी कैलाश करमाली, थाना प्रभारी राजदेव सिंह समेत आखाड़ा समिति के पदाधिकारी मौजूद थे. जिला प्रशासन ने शांतिपूर्ण तरीके से आखाड़ा जुलूस निकालने और अफवाह से दूर रहने को कहा. बैठक आधे घंटे तक चली.