19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तस्करी कर बिहार जा रही शराब की नौ पेटी जब्त

जमशेदपुर : बिहार में शराब बंदी के बाद अब तस्करी कर शराब ले जाने का मामला प्रकाश में आया है. सोमवार की देर शाम को मानगो बस स्टैंड पर खड़ी बिहार जाने वाली एक बस से अंग्रेजी शराब की नौ पेटी को सीतारामडेरा पुलिस ने जब्त किया है. इस दौरान शराब की बुकिंग कराने वाले […]

जमशेदपुर : बिहार में शराब बंदी के बाद अब तस्करी कर शराब ले जाने का मामला प्रकाश में आया है. सोमवार की देर शाम को मानगो बस स्टैंड पर खड़ी बिहार जाने वाली एक बस से अंग्रेजी शराब की नौ पेटी को सीतारामडेरा पुलिस ने जब्त किया है. इस दौरान शराब की बुकिंग कराने वाले युवक मौके से फरार हो गया. घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि मानगो बस स्टैंड के एक एजेंट ने पुलिस को इसके बारे में सूचना दी थी. इसके बाद छापामारी कर शराब को जब्त किया गया.

इस संबंध में बताया जाता है कि युवक शराब की पेटी को गद्दा और कंबल में लपेट कर उसे बोरा में डाल रखा था. उसके बाद बोरा में ऊपर से दो-तीन कंबल और रजाई भर दी थी, ताकि ऊपर से देखने पर जानकारी नहीं मिल सके. सभी बोरा पर सन्नी के नाम का मार्का लगा हुआ है. साथ ही उसे सिलाई कर सील भी कर दिया था.

पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि गद्दा के नाम पर बस से शराब को बिहार ले जाया जा रहा है. उसके बाद फौरन पुलिस ने छापामारी कर गद्दा के सभी बोरा को जब्त किया. जब्त बोरा में से शराब की नौ पेटी बरामद किया है. हालांकि पुलिस ने सभी बोरा को अब तक खोला नहीं है, लेकिन पुलिस के अनुसार एक बोरा में एक शराब की पेटी है. पुलिस ने बताया कि इसकी सूचना पूर्व में भी आयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें