22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीर खालसा दल ने साकची गुरुद्वारा में कराया आयोजन, चार जोड़ों का हुआ सामूहिक विवाह

जमशेदपुर. बीर खालसा दल ने रविवार को साकची गुरुद्वारा में सामूहिक विवाह कार्यक्रम में चार जोड़ों का शादी कराया. सुबह साढ़े 10 बजे चार विभिन्न गाड़ियों में बारात साकची गुरुद्वारा पहुंची. सभी बरातियों की अलग-अलग मिलनी कराया गया. इसके बाद श्री गुरुग्रंथ साहिब के समक्ष चारों जोड़े का लावां फेरे (शादी) करायी गयी. ग्रंथी जी […]

जमशेदपुर. बीर खालसा दल ने रविवार को साकची गुरुद्वारा में सामूहिक विवाह कार्यक्रम में चार जोड़ों का शादी कराया. सुबह साढ़े 10 बजे चार विभिन्न गाड़ियों में बारात साकची गुरुद्वारा पहुंची.

सभी बरातियों की अलग-अलग मिलनी कराया गया. इसके बाद श्री गुरुग्रंथ साहिब के समक्ष चारों जोड़े का लावां फेरे (शादी) करायी गयी. ग्रंथी जी ने नवविवाहित जोड़ों की मंगलकामना की अरदास की. विवाह के बाद सभी को मैरेज सर्टिफिकेट दिया गया. इस मौके पर तख्त श्री हरिमंदिर साहिब पटना के कार्यकारी प्रधान सरदार शैलेंद्र सिंह, सीजीपीसी के प्रधान इंद्रजीत सिंह, अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष गुरदेव सिंह राजा, साकची गुरुद्वारा के प्रधान हरविंदर सिंह मंटू, सेंट्रल स्त्री सत्संग सभा की प्रधान बीबी कमलजीत कौर ने जोड़ों को आर्शीवाद दिया.

इस अवसर पर बीर खालसा दल के प्रधान रविंदर सिंह भाटिया, हरबीर सिंह, गरविंदर सिंह, सरबजीत सिंह, सतनाम सिंह, चरणजीत सिंह, अवतार सिंह, जसपाल सिंह, दविंदर सिंह, परमजीत सिंह काले, प्रीतपाल सिंह, सुखदेव सिंह समेत कई लोग मौजूद थे. अंत में सभी के लिए लंगर की भी व्यवस्था थी. मालूम हो कि बीर खासला दल पिछले वर्ष से सामुहिक विवाह का कार्यक्रम आयोजित करते आ रहा है. वहीं बीर खासला दल ने चार जोड़ों की शादी कराने के बाद विदाई के समय जरूरत के सामान जैसे सुटकेस, डिनर सेट, घड़ी, बिस्तर, बर्तन, कपड़े आदि सामान भी दिये.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel