इस संबंध में मदरसा फैजुल उलूम हज कमेटी के प्रमुख कारी इसहाक अंजुम ने बताया कि पिछले दिनाें हज कमेटी अॉफ इंडिया के अध्यक्ष सह सांसद चाैधरी महबूब अली कैसर के नेतृत्व में सऊदी अरब गये प्रतिनिधिमंडल के साथ हज यात्रियों की सुविधाओं से संबंधित कई मुद्दाें पर सहमति बनी.
नये अरेंजमेंट के तहत हज यात्रियों को एयर कूलर, आग प्रतिबंधित टेंट, मीना में एक ब्रेकफास्ट, दाे बार भाेजन राेजाना, अराफात में रहते समय ब्रेकफास्ट आैर भाेजन, मुजवलीफा के लिए एक भाेजन बॉक्स आदि प्रदान किया जायेगा. प्रतिनिधिमंडल ने ट्रांसपाेर्ट एजेंसी नकवा सय्यारात आैर बसें उपलब्ध करानेवाली कंपनियाें से बात की. इन कंपनियाें ने हज यात्रियों काे जद्दाह-मक्का-मदीना से लाने- ले जाने के लिए नयी बसाें काे प्रयाेग में लाये जाने का आश्रासन दिया.