जमशेदपुर. प्रभात खबर और श्रीलेदर्स की तरफ से मंगलवार को अपराजिता (महिला सम्मान) सह हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ. पहले सत्र में वसुधा देशमुख, रानी मार्डी, गंगारानी थापा, शांति घोष, चंदन जायसवाल, जेबा कादरी, डॉ शुभ्रा द्विवेदी, बासंती हांसदा, नीलिमा देवगम, पानसरी हांसदा, चामी मुर्मू, डॉ बीआर मास्टर, शांति रविदास, बसंती हेम्ब्रम व विनीता सोरेन काे सम्मानित किया गया.
वहीं हास्य कवि सम्मेलन में मेरठ से आये हरि ओम पवार, फरीदाबाद के मंजीत सिंह, कोटा के सुरेंद्र यादवेंद्र, राजस्थान के कवि रामबाबू सिकरवार और इलाहाबाद की कवयित्री सुनयना त्रिपाठी ने अपनी कविताओं से समां बांधा.