कार्यक्रम के दूसरे चरण में हास्य कवि सम्मेलन होगा, जिसमें वीर रस के सुप्रसिद्ध कवि डॉ हरिओम पंवार (मेरठ), लोकप्रिय कवि सरदार मनजीत सिंह (फरीदाबाद), सुरेंद्र यादवेंद्र (कोटा), सुनीता त्रिपाठी (इलाहाबाद) तथा रामबाबू सिकरवार (धौलपुर) जैसे सशक्त साहित्यिक हस्ताक्षर हास्य-व्यंग्य के रस से सराबोर करेंगे. समय पर लोगों कोे पहुंचने की अपील की जाती है.
Advertisement
प्रभात खबर का हास्य कवि सम्मेलन आज
जमशेदपुर : प्रभात खबर के तत्वावधान में मंगलवार (21 मार्च) की संध्या ‘अपराजिता महिला सम्मान’ सह ‘हास्य कवि सम्मेलन’ का आयोजन किया जा रहा है. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त अमित कुमार मौजूद होंगे. वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ साहित्यकार व कवयित्री डॉ शांति सुमन व समाजसेवी शेखर डे मौजूद […]
जमशेदपुर : प्रभात खबर के तत्वावधान में मंगलवार (21 मार्च) की संध्या ‘अपराजिता महिला सम्मान’ सह ‘हास्य कवि सम्मेलन’ का आयोजन किया जा रहा है. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त अमित कुमार मौजूद होंगे. वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ साहित्यकार व कवयित्री डॉ शांति सुमन व समाजसेवी शेखर डे मौजूद रहेंगे. साकची स्थित रवींद्र भवन प्रेक्षागार में संध्या 6ः00 बजे से होने वाले हास्य कवि सम्मेलन से पूर्व ‘अपराजिता महिला सम्मान’ आयोजित किया जायेगा, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान करने वाली विशिष्ट महिलाओं को सम्मानित किया जायेगा.
कार्यक्रम के दूसरे चरण में हास्य कवि सम्मेलन होगा, जिसमें वीर रस के सुप्रसिद्ध कवि डॉ हरिओम पंवार (मेरठ), लोकप्रिय कवि सरदार मनजीत सिंह (फरीदाबाद), सुरेंद्र यादवेंद्र (कोटा), सुनीता त्रिपाठी (इलाहाबाद) तथा रामबाबू सिकरवार (धौलपुर) जैसे सशक्त साहित्यिक हस्ताक्षर हास्य-व्यंग्य के रस से सराबोर करेंगे. समय पर लोगों कोे पहुंचने की अपील की जाती है.
इन महिला शख्सियतों को किया जायेगा सम्मानित
डॉ बीआर मास्टर, जेबा कादरी, रानी मार्डी, गंगा रानी थापा, बसंती हेंब्रम, शांति रविदास, विनीता सोरेन, शांति घोष, शुभ्रा द्विवेदी, नीलिमा देवगम, चामी मुर्मू, बसंती हांसदा, पांसरी हांसदा, चंदन जायसवाल, वसुधा देशमुख.
मुख्य प्रायोजक
श्रीलेदर्स, कमानी सेंटर, बिष्टुपुर
सहयोगी
इम्पीरियल व्हीकल्स प्रा लि (स्कोडा), मेडिट्रिना अस्पताल, सिद्धी विनायक होम मेकर्स, गैलेक्सी डेवलपर्स, यामहा आरएस ऑटोकॉम, जैन कॉलेज
आतिथ्य सहयोग
होटल जीवा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement