31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेसीएपीसीपीएल वर्कर्स यूनियन का चुनाव 22 को

जमशेदपुर : टाटा स्टील और जापानी कंपनी जेसीएपीसीपीएल की अधिकृत यूनियन के गठन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. यूनियन के चुनाव की तिथि की घोषणा भी कर दी गयी है. कंपनी के कैंटीन के बगल में स्थित मेडिकल रूम में चुनाव कराया जायेगा. चुनाव कराने के लिए रिटर्निंग ऑफिसर के रूम में टाटा […]

जमशेदपुर : टाटा स्टील और जापानी कंपनी जेसीएपीसीपीएल की अधिकृत यूनियन के गठन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. यूनियन के चुनाव की तिथि की घोषणा भी कर दी गयी है. कंपनी के कैंटीन के बगल में स्थित मेडिकल रूम में चुनाव कराया जायेगा. चुनाव कराने के लिए रिटर्निंग ऑफिसर के रूम में टाटा वर्कर्स यूनियन के उपाध्यक्ष अरविंद पांडेय को नियुक्त किया गया है जबकि उनके साथ सहायक रिटर्निंग ऑफिसर में एलडी 2 के कमेटी मेंबर आरके ओझा और प्रोडक्टिविटी विभाग के मनोज कुमार को बनाया गया है.
चुनाव की तिथि 22 मार्च को घोषित की गयी है. 21 मार्च को कुछ घंटों की प्रक्रिया को उसी दिन पूर्ण कर दी जायेगी और दूसरे दिन ही चुनाव करा दिया जायेगा. पहले कमेटी मेंबरों का चुनाव होगा और फिर ऑफिस बियररों का चुनाव कराया जायेगा. जेसीएपीसीपीए वर्कर्स यूनियन के चुनाव कराने को लेकर यूनियन का जो पता है, वह टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद के फार्म एरिया के रोड नंबर 6 क्वार्टर नंबर 32 दिया गया है. इससे यह प्रतीत होता है कि इस चुनाव में यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद की सीधे तौर पर सहभागिता है और उनकी ही देखरेख में चुनाव कराया जा रहा है. दूसरी ओर, श्रमायुक्त सह ट्रेड यूनियन रजिस्ट्रार से लिखित शिकायत की गयी है. इस शिकायत में कहा गया है कि 20 मार्च को दोपहर में कंपनी के नोटिस बोर्ड में यूनियन का चुनाव कराने का नोटिस अरविंद पांडेय के हस्ताक्षर से जारी कर दिया गया, जो कर्मचारी तक नहीं है. एक ही दिन में सारे कार्यक्रम कराये जा रहे हैं, जो गलत है. हालांकि, अभी तक इसको लेकर कोई आदेश नहीं आया है.
सही तरीके से करा रहे चुनाव : अरविंद पांडेय
टाटा वर्कर्स यूनियन के उपाध्यक्ष अरविंद पांडेय ने बताया कि सही तरीके से चुनाव कराया जा रहा है. यूनियन की एजीएम हुई है, जिसमें 112 लोगों ने हिस्सा लिया था. यूनियन का चंदा 142 कर्मचारियों में से 141 लोगों का कट रहा है. ऐसे में कोई कैसे कह सकता है कि गलत तरीके से चुनाव कराया जा रहा है. चुनाव को लेकर सारी प्रक्रिया अपनायी जा रही है. यहीं नहीं, बस सेवा भी दी जा रही है ताकि कर्मचारी आराम से वोटिंग कर सके. यह आरोप निराधार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें