11402 सुपौल-सहरसा-पूणे एक्सप्रेस से बड़ी संख्या में श्रद्धालु हो रहे हैं रवाना सिमरी बख्तियारपुर प्रयागराज में आयोजित माघ मेला को लेकर रेल यात्रियों की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है. इसी क्रम में 11402 सुपौल-सहरसा-पूणे एक्सप्रेस में प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में खासा इजाफा देखा जा रहा है. ट्रेन के जनरल और स्लीपर कोचों में श्रद्धालु बड़ी संख्या में सवार होकर संगम स्नान के लिए रवाना हो रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह ट्रेन बीते वर्ष कुंभ मेले के दौरान शुरू की गयी थी, जिसका उद्देश्य कोसी क्षेत्र को प्रयागराज, वाराणसी सहित उत्तर भारत के प्रमुख धार्मिक स्थलों से सीधी रेल कनेक्टिविटी देना था. अब माघ मेला के अवसर पर यह ट्रेन श्रद्धालुओं के लिए काफी उपयोगी साबित हो रही है. यात्रियों का कहना है कि सुपौल, सहरसा, खगड़िया सहित आसपास के जिलों से प्रयागराज और वाराणसी जाने के लिए यह ट्रेन एक बेहतर विकल्प है. सीधी कनेक्टिविटी होने से न तो बार-बार ट्रेन बदलने की जरूरत पड़ती है और न ही लंबा इंतजार करना पड़ता है. इसी वजह से माघ मेला के दौरान इस ट्रेन में लगातार भीड़ देखी जा रही है. रेलवे सूत्रों के अनुसार माघ मेला की प्रमुख स्नान तिथियों के आसपास यात्रियों की संख्या और बढ़ सकती है. वहीं श्रद्धालुओं ने रेलवे से मांग की है कि भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त कोच या विशेष मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाए, ताकि यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो. माघ मेला के दौरान 11402 सुपौल-सहरसा-पूणे एक्सप्रेस श्रद्धालुओं के लिए आस्था की यात्रा का एक अहम माध्यम बनकर उभर रही है. प्रमुख विशेष स्नान तिथियां : • मौनी अमावस्या — 18 जनवरी 2026 • बसंत पंचमी — 23 जनवरी 2026 • माघी पूर्णिमा — 01 फ़रवरी 2026 • महाशिवरात्रि — 15 फ़रवरी 2026 (समापन)
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

