यह भी सवाल उठाया गया कि कर्मचारियों के परिवार में किसी की मौत होने पर उन्हें मानगो या आदित्यपुर के लिए एंबुलेंस नहीं मिलती. इस पर डॉ समादार व आर रवि प्रसाद ने कहा कि यह नीतिगत फैसला है, जिस पर अाने वाले समय में जल्द फैसला ले लिया जायेगा.
Advertisement
टाटा स्टील: शिकायत करें, क्वार्टर मेंटेनेंस की जांच करेगी क्वालिटी कमेटी, गड़बड़ी पायी गयी,तो कार्रवाई
जमशेदपुर : टाटा स्टील के क्वार्टरों के मेंटेनेंस में अगर किसी तरह की गड़बड़ी हो, तो तत्काल शिकायत करें, कार्रवाई की जायेगी. इसके लिए क्वालिटी कमेटी बनायी गयी है . यह बातें जुस्को के सीनियर जीएम कैप्टन धनंजय मिश्रा ने कहीं. श्री मिश्रा टाटा स्टील के स्टीलेनियम हॉल में मंगलवार को एमआरएंडएसपीपी की वार्षिक जेडीसी […]
जमशेदपुर : टाटा स्टील के क्वार्टरों के मेंटेनेंस में अगर किसी तरह की गड़बड़ी हो, तो तत्काल शिकायत करें, कार्रवाई की जायेगी. इसके लिए क्वालिटी कमेटी बनायी गयी है . यह बातें जुस्को के सीनियर जीएम कैप्टन धनंजय मिश्रा ने कहीं. श्री मिश्रा टाटा स्टील के स्टीलेनियम हॉल में मंगलवार को एमआरएंडएसपीपी की वार्षिक जेडीसी में उठाये गये सवाल का जवाब दे रहे थे. उन्होंने कहा कि टाटा स्टील के क्वार्टरों के मेंटेनेंस की गुणवत्ता में और सुधार की जरूरत है. जुस्को द्वारा किए जा रहे कार्यों में पहले के मुकाबले गुणवत्ता में कमी आयी है.
पहले जांच फिर दें दवा, एम्बुलेंस टाटा लीज के बाहर भी दें
कार्यक्रम के दौरान एक कर्मचारी ने टीएमएच की व्यवस्था पर सवाल उठाये. कहा कि अस्पताल में डॉक्टर बिना पूरी जांच किये मरीजों को दवा दे देते हैं. परेशानी बढ़ने पर ही जांच करते हैं. टीएमएच के डॉ डी समादार ने कहा कि ऐसी बात नहीं है. अस्पताल में पूरी जांच के बाद ही मरीजों को दवा दी जाती है. अगर किसी के साथ ऐसी परेशानी है तो उन्हें इसकी शिकायत अस्पताल प्रबंधन से करनी चाहिए.
यह भी सवाल उठाया गया कि कर्मचारियों के परिवार में किसी की मौत होने पर उन्हें मानगो या आदित्यपुर के लिए एंबुलेंस नहीं मिलती. इस पर डॉ समादार व आर रवि प्रसाद ने कहा कि यह नीतिगत फैसला है, जिस पर अाने वाले समय में जल्द फैसला ले लिया जायेगा.
जेडीसी का मजबूती से हो अनुपालन ः अार रवि
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद वीपी राजीव सिंघल ने उत्पादकता पर खुशी का इजहार किया. उन्होंने विभाग के उत्पादन और उत्पादकता पर खुशी जाहिर की जबकि टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद ने कहा कि जेडीसी को यूनियन के पूर्वजों ने 1956 में शुरू किया था. इस कारण ही कंपनी प्रबंधन और यूनियन के बीच सौहार्द्रपूर्ण रिश्ता कायम है इसलिए इसका मजबूती से अनुपालन होना चाहिए. इस दौरान महासचिव बीके डिंडा, सहायक सचिव कमलेश सिंह, जेडीसी चेयरमैन एम भास्कर राव, वाइस चेयरमैन अनिल कुमार, सचिव रीचा केडिया समेत बड़ी संख्या में विभागीय कर्मचारी उपस्थित थे,
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement