जमशेदपुर : भाजपा का विश्वास टूटने नहीं देंगे. यह बात भाजपा नेता भरत सिंह ने कही. श्री सिंह ने साकची स्थित अपने कार्यालय में कई कांग्रेसियों को भाजपा में शामिल कराया. इस मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा को भी आना था, लेकिन वे नहीं आ पाये. करीब 600 लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की.
कार्यक्रम की शुरुआत में माला पहनाकर और सदस्यता दिलाकर सबका स्वागत किया गया. इस मौके पर भाजपा के जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार, पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर मिश्रा, कमलेश सिंह, गुरदेव सिंह राजा, भूपेंद्र सिंह, आफताब सिद्दीकी, मनोज बाजपेयी, अनिल मोदी, अमरजीत सिंह, विमल जालान, राजपति देवी ने सभी लोगो का स्वागत किया. कांग्रेस के कई मज़बूत जमीनी नेता कई साल से पार्टी में घुटन महसूस कर रहे थे.
ऐसे वक्त में भाजपा नेता भरत सिंह ने सभी को भाजपा में आने की सलाह दी और लोग खुशी-खुशी कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हो गए. इस दौरान पटाखों और डंके की आवाज से साकची कार्यालय करीब एक घंटे तक गूंजता रहा. इन्हें भाजपा में शामिल कराया गया-संजय सिंह, मनोज सोनी, रामउदय ठाकुर, संदीप सिंह, विक्की श्रीवास्तव, संदेश चौधरी, राम सिंह, करण गोराई, गोविंद नामता, विजय पांडेय, श्याम शर्मा, परशुराम मिश्रा, राजेश चावला, अनवर हुसैन, मोहम्मद इलियास, रवि शंकर सिंह, बदल लामा, सुजीत सिंह, पप्पू शर्मा, शक्ति सिंह, विपिन समात, विनोद राइ, विनीत श्रीवास्तव व अन्य.