इस दौरान आधुनिक ग्रुप की एक और कंपनी आधुनिक अलॉयज एंड पावर लिमिटेड कांड्रा में भी सुरक्षा सप्ताह मनाया गया. आधुनिक पावर में दिलीप महतो, राजेश महतो व मंगल महतो को सुरक्षा के प्रति अत्यधिक जागरूक रहने के लिए पुरस्कृत किया गया. समापन समारोह काे संबाेधित करते हुए आधुनिक पावर के प्लांट हेड भालचंद्र निलिकवर ने कहा कि सुरक्षा मानदंड को पूरा करेंगे और कंपनी को सुरक्षित जोन बनाएंगे. सुरक्षा सप्ताह के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. आधुनिक पावर प्लांट हेड सहित अजय बांगड़े, संजीव चौधरी, एनएसपी राव और अमिताव पात्रा ने विजेताओं को पुरस्कृत किया.
वहीं आधुनिक अलॉयज कांड्रा के प्लांटहेड, ओपी वर्मा, आरके शर्मा, देबवर्त उपाध्याय, असित दहारी व राजेश डिडवानिया समापन समारोह में शामिल हुए.