जमशेदपुर : सोनारी दोमुहानी निर्मल नगर निवासी युवती से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सोनारी थाना में दर्ज हुआ है. युवती के बयान पर दर्ज मामले में डिमना रोड निवासी विवेक शर्मा के खिलाफ अपहरण व दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज किया गया है. घटना एक मार्च की है, लेकिन थाना में तीन मार्च को युवती ने मामला दर्ज कराया है. पुलिस युवक की तलाश में जुट गयी है. दर्ज मामले के मुताबिक युवती का विवेक शर्मा के साथ पिछले आठ वर्ष से प्रेम संबंध था.
विवेक ने उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाया, लेकिन शादी के लिए दबाव बनाने पर उसने इनकार कर दिया. विगत 4 मार्च को वह दूसरी युवती से शादी करने जा रहा था. लेकिन इसकी भनक लगने पर युवती तीन मार्च को डिमना रोड स्थित विवेक के घर पहुंच गयी. विवेक ने उससे भी शादी कर अपने दोस्त के घर में रखने का भरोसा दिलाने लगा. इसके बाद भी विरोध करने पर विवेक ने युवती को चाकू की नोक पर अगवा कर चाकुलिया के एक जंगल में ले गया और वहां छोड़कर फरार हो गया. वह वहां से किसी तरह बचकर चाकुलिया थाना पहुंची. बाद में चाकुलिया पुलिस ने उसे उसके परिजनों के हवाले कर दिया.