Advertisement
संस्थापक दिवस : 14 जगहों पर 17 दंडाधिकारी व फोर्स तैनात
जमशेदपुर: जेएन टाटा की जयंती (थर्ड मार्च) को लेकर प्रभारी एसडीओ मनोज कुमार रंजन ने जुबिली पार्क समेत 14 इलाकों में 17 दंडाधिकारी व पुलिस फोर्स की तैनाती की है. यह तैनाती दो से 5 मार्च तक प्रभावी रहेगी. संस्थापक दिवस पर जुबिली पार्क समेत शहर के 14 इलाकों में होने वाले विद्युत सज्जा को […]
जमशेदपुर: जेएन टाटा की जयंती (थर्ड मार्च) को लेकर प्रभारी एसडीओ मनोज कुमार रंजन ने जुबिली पार्क समेत 14 इलाकों में 17 दंडाधिकारी व पुलिस फोर्स की तैनाती की है. यह तैनाती दो से 5 मार्च तक प्रभावी रहेगी.
संस्थापक दिवस पर जुबिली पार्क समेत शहर के 14 इलाकों में होने वाले विद्युत सज्जा को देखने झारखंड, बिहार, बंगाल व ओड़िशा से लोग पहुंचते हैं. संभावित भीड़ को देखते हुए जुबिली पार्क के दोनों अोर मुख्य गेट के अलावा पार्क के अंदर संवेदनशील जगहों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व सशस्त्र पुलिस फोर्स, महिला बल व सादे लिबास में फोर्स की अलग से तैनाती की गयी है. सुरक्षा को लेकर एक कंट्रोल रूम खोला गया है, इसमें दो दंडाधिकारी क्लोज मॉनिटरिंग करेंगे.
ट्रैफिक डीएसपी को विशेष निर्देश. प्रभारी एसडीओ ने शाम के समय होने वाले विद्युत सजावट के कार्यक्रम स्थल से दूर पार्किंग रखने अौर यातायात नियंत्रण के लिए ट्रैफिक डीएसपी को विशेष दिशा- निर्देश दिये हैं.
यहां तैनात होंगे दंडाधिकारी
जुबिली पार्क गेट नंबर 1, गेट नंबर 2, गेट नंबर 3 पारसी टेंपल के समीप, बिष्टुपुर थाना, जुबिली पार्क टाटा मूर्ति के समीप (मुख्य कंट्रोल रूम), नेहरू ट्री कंट्रोल रूम, लेजर एरिया केंट्रोल रूम, लेक टर्न कंट्रोल रूम, रिगल गोलचक्कर जेएन टाटा की मूर्ति के सामने, वर्कर्स मेन गेट बिष्टुपुर, गोलमुरी पार्क, भाटिया पार्क नीलडीह पार्क टेल्को, जोगर्स पार्क बारीडीह में दंडाधिकारी की तैनाती की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement