25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर गरीब के चेहरे पर होगी मुस्कान

देवनगर. नवजीवन आश्रम में पीएम आवास योजना के 400 आवास निर्माण का सीएम ने किया शिलान्यास, कहा दो साल के अंदर पूरा होगा आवास योजना का काम बेटे को रोजगार होगा तो मां-बाप भीख नहीं मांगेगे जमशेदपुर : हर गरीब भोजन और कपड़े के बाद चाहता है कि उसका एक घर हो. राज्य सरकार हर […]

देवनगर. नवजीवन आश्रम में पीएम आवास योजना के 400 आवास निर्माण का सीएम ने किया शिलान्यास, कहा

दो साल के अंदर पूरा होगा आवास योजना
का काम
बेटे को रोजगार होगा तो मां-बाप भीख नहीं मांगेगे
जमशेदपुर : हर गरीब भोजन और कपड़े के बाद चाहता है कि उसका एक घर हो. राज्य सरकार हर गरीब के चेहरे पर मुस्कुराहट लायेगी. सरकार की इच्छा है कि राज्य में कोई भी भिक्षा न मांगे. जब बेटे रोजगार करेंगे तो माता-पिता को कटोरा लेकर बाजारों में नहीं घूमना पड़ेगा. उक्त बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने देवनगर नवजीवन कुष्ठ आश्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चार सौ आवास निर्माण के शिलान्यास के अवसर पर कहीं.
कार्यक्रम के शुरू में ही मुख्यमंत्री ने लोगों से कहा कि उनके चेहरे की खुशी देख उन्हें अंदर से खुशी हुई है. गरीबों के चेहरे पर मुस्कान देख मन को शांति मिलती है, यह कहते हुए मुख्यमंत्री फफक पड़े. श्री दास ने कहा कि यहां के लोगों की पुरानी मांग थी कि घर बने. वे विधायक, मंत्री और मुख्यमंत्री बनने के बाद भी उनसे संपर्क में थे. आज उन्होंने घर का शिलान्यास किया है जिसका काम दो साल के अंदर पूरा होगा. उन्होंने कहा कि वे हर गरीब के चेहरे पर मुस्कुराहट देखना चाहते हैं.
उन्होंने कहा कि टाटा स्टील मानवता के आधार पर बर्मामाइंस और देवनगर के आश्रमों में जिस शुल्क पर बिजली-पानी दे रही है उन्हें घर बनने के बाद भी उसी शुल्क पर बिजली-पानी मिलते रहें. उन्होंने कहा कि गरीब भी सुंदर कॉलोनी में रहे, सरकार इसकी हर व्यवस्था करेगी, ताकि उनके चेहरे पर भी मुस्कान बनी रहे. श्री दास ने बच्चों को शिक्षा दिलाने की अपील करते हुए कहा कि जिन बच्चे-बच्चियों में पढ़ने की ललक है, वे सहयोग करने को तैयार हैं. जो बच्चे गरीबी के कारण पढ़ नहीं पायें, वह स्वरोजगार के माध्यम से रोजगार प्राप्त कर सकते हैं. देवनगर में स्किल सेंटर खोला जायेगा, जहां प्रशिक्षण लेकर कंबल,
तौलिया, चादर बनायेंगी जिसे सरकार खरीदेगी. मोमेंटम झारखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में हुए निवेश पर श्री दास ने कहा कि टेक्सटाइल, जूते बनाने की कंपनियां यहां आयेंगी और नौजवानों को रोजगार मिलेगा.
डीसी-ग्रामीण एसपी की सराहना की. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मंच से उपायुक्त अमित कुमार को युवा, मेहनती तथा जिला को उग्रवाद मुक्त बनाने में ग्रामीण एसपी शैलेंद्र वर्णवाल की बड़ी भूमिका की सराहना की.
कार्यक्रम में मौजूद थे. सीएम रघुवर दास, नगर विकास एवं आवास मंत्री सीपी सिंह, सांसद विद्युत वरण महतो, नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव अरुण कुमार सिंह, नगर प्रशासन के निदेशक आशीष सिंहमारे, टाटा स्टील के उपाध्यक्ष सुनील भास्करन, उपायुक्त अमित कुमार, ग्रामीण एसपी शैलेंद्र वर्णवाल, टाटा स्टील कॉरपोरेट सर्विसेज के चीफ रितुराज, जुस्को के एमडी आशीष माथुर, भाजपा जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार और कई
भाजपा समर्थक.
आवास योजना का शिलान्यास करते रघुवर दास, सीपी िसंह, विद्युत वरण महतो, सुनील भास्करण व अन्य.
आवास योजना का शिलान्यास करते रघुवर दास, सीपी िसंह, विद्युत वरण महतो, सुनील भास्करण व अन्य.
कुष्ठ आश्रम में आवास एक नजर में
एकरारनामे की राशि : 24 करोड़ 90 लाख, 38 हजार 718 रुपये संवेदक : जुस्को À कार्य समाप्ति की अवधि : 24 माह
25 ब्लॉक जी प्लस 3 का निर्माण होगा, प्रत्येक ब्लॉक में 16 परिवारों के लिए भवन होगा, कुल 4 सौ परिवारों के लिए भवन निर्माण होगा
प्रत्येक भवन में एक शयन कक्ष, एक डायनिंग / लिविंग कक्ष, एक शौचालय, स्नान कक्ष व रसोई कक्ष रहेगा, सामुदायिक भवन रहेगा, साथ ही बाउंड्री, रोड, नाली, जल संरक्षक, सबमरसिबल पंप, बोरवेल, वर्षा के जल संरक्षित करने हेतु टैंक रहेगा.
राज्य सरकार के फंड से होगा आवास का निर्माण
मंच के सामने स्विचबोर्ड से निकली चिंगारी, तार कटवाया
जिस समय मुख्यमंत्री भाषण दे रहे थे, उसी समय मंच के नजदीक खंभे में लगे स्विचबोर्ड से चिंगारी और धुआं निकलने लगा. इससे पूर्व कि पंडाल में आग लगती, पुलिसकर्मियों ने तत्काल मिस्त्री को बुला कर वहां का तार कटवा दिया.
नवजीवन कुष्ठ आश्रम में गरीबों के चेहरे पर मुस्कान देख फफक पड़े रघुवर
कुछ राजनीतिक दल गरीबों को बिकाऊ समझते हैं, चुनाव के वक्त वोट खरीदने आते हैं, लेकिन देवनगर आश्रम के लोग नहीं बिके और हमेशा साथ दिया
जिस शुल्क पर टाटा स्टील देवनगर और बर्मामाइंस आश्रम में बिजली-पानी देती है उसी शुल्क पर नये आवास में भी देगी
पीएम का सपना है 2022 तक कोई बेघर नहीं रहे, राज्य सरकार उसका अनुसरण कर 40 हजार घर बनवा रही है
विधवा बहनों के लिए पेंशन और अंबेडकर आवास योजना शुरू की
कुष्ठ कल्याण समिति की कुष्ठ पीड़ितों के पेंशन की राशि बढ़ाने की मांग पर सीएम ने कहा, ‘अगले साल तक दुगुना कर दूंगा’
देवनगर मोहल्ले में महिलाओं के लिए स्किल ट्रेनिंग सेंटर खुलेगा
कहा – मुख्यमंत्री बनने पर जितनी खुशी नहीं हुई उतनी आज हुई है
कहा – मोहल्ले के लोगों पर कोई अहसान नहीं कर रहा, इन लोगों ने जो जिम्मेदारी दी उसे पूरा कर रहे हैं
मोहल्ला वासियों से मांगा आशीर्वाद, राज्य में कोई बेघर, बे दवा, बे शिक्षा नहीं रहे
सड़क के दोनों ओर बस्तीवासियों और स्कूली बच्चों ने फूलों की बारिश कर किया सीएम का स्वागत
अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रहा विकास : सीपी सिंह
नगर विकास एवं आवास मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि समाज के वैसे व्यक्तियों के लिए आवास का निर्माण हो रहा है, जिन्हें समाज के लोग दूसरी दृष्टि से देखते हैं. पंडित दीनदयाल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाने की है, जिसे रघुवर दास के नेतृत्व में राज्य सरकार पूरा कर रही है. प्रधानमंत्री ने 2022 तक सभी को पक्का मकान देने की बात कही है. सिर्फ जमशेदपुर ही नहीं, देवघर में भी आवास बनाने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और जल्द शिलान्यास होगा. यहां के लोगों ने 25 साल तक रघुवर दास को जो प्यार दिया उसी का परिणाम है कि शिलान्यास करने आये हैं. समाज के हर वर्ग के लिए योजना पर सरकार काम कर रही है.
कैप्टन बदल गये तो गेम भी बदल गया है: सांसद
सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि चिड़िया भी प्राथमिकता पर घोंसला बनाती है, जहां वह रात में डेरा डाल सके. मुख्यमंत्री ने ऐसे परिवारों को सहारा देने का काम किया है, जिन्हें लोग दूसरी नजर से देखते हैं. झारखंड में कैप्टन बदला तो गेम भी बदल गया है और काम होने लगे हैं.
राज्य में 40 हजार मकान बन रहे हैं : अरुण सिंह
नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव अरुण कुमार सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कहा िक चार सौ आवासों के लिए शिलान्यास हुआ है. राज्य सरकार द्वारा बनाये जा रहे उक्त आवास दो साल में पूरे होंगे. उन्होंने बताया कि राज्य में कुल चालीस हजार आवास स्वीकृत हुए हैं जिनपर काम चल रहा है. इन सभी का काम दो साल में पूरा कर लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि 20 हजार आवासों का प्रस्ताव केंद्र को भेजा गया है, जबकि 20 हजार अतिरिक्त आवासों का प्रस्ताव केंद्र को भेजा जा रहा है. जेएलएनयूआरएम के समय 5 साल में आठ हजार आवास बने थे और अभी दो साल में 40 हजार आवास बनेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें