बैंक-बिल्डर सांठगांठ का नमूना, सरकारी जमीन पर दे दिया लोन
Advertisement
बिका फ्लैट बंधक रख यूको बैंक से लिया लोन
बैंक-बिल्डर सांठगांठ का नमूना, सरकारी जमीन पर दे दिया लोन फरजी तौर पर लोन दिये जाने के मामलों में सीबीआइ ने अब तक जमशेदपुर में तीन बड़ी कार्रवाई कर चुकी है जमशेदपुर : बैंकों व बिल्डरों की साठगांठ का ताजा नमूना सामने आया है. कई सरकारी जमीनों पर लोन दे दिया गया है. बिल्डर अजय […]
फरजी तौर पर लोन दिये जाने के मामलों में सीबीआइ ने अब तक जमशेदपुर में तीन बड़ी कार्रवाई कर चुकी है
जमशेदपुर : बैंकों व बिल्डरों की साठगांठ का ताजा नमूना सामने आया है. कई सरकारी जमीनों पर लोन दे दिया गया है. बिल्डर अजय कुमार और उनकी पत्नी रीतू कुमारी की बैंकों द्वारा करायी गयी तफ्तीश में यह बात सामने आयी है. शनिवार को मानगो शंकोसाई रोड नंबर पांच स्थित वैभव कैलाश धाम स्थित संपत्ति जब्त करने पहुंचे बैंक अधिकारियों को पता चला कि जिस जमीन पर उक्त फ्लैट बना है, उसका खाता नंबर 727 है, जो वार्ड नंबर दस के अधीन आता है. उक्त जमीन पर जितने भी फ्लैट बने हैं, उनकी रजिस्ट्री व म्यूटेशन रोक दिया गया है, क्योंकि वह जमीन सरकारी है. बड़ी संख्या में ऐसे फ्लैट बना दिये गये हैं, जिनकी इसी कारण रजिस्ट्री या म्यूटेशन नहीं हो रहा है, जबकि उसी जमीन पर बसे लोगों को उसी संपत्ति के बदले बैंकों ने लोन भी दे रखा है.
आम लोगों को लोन के लिए चक्कर कटवानेवाले बैंकों ने यह ऐसी कारस्तानी कर दी है, जिससे बैंकों के कारोबार पर भी असर पड़ा है और विगत वर्षों में इसी कारण एनपीए में भी भारी बढ़ोतरी हुई है.
जमशेदपुर में सीबीआइ भी कर चुकी है कई कार्रवाई. बैंकों द्वारा पैसे लेकर फरजी तौर पर लोन दिये जाने के मामलों में सीबीआइ ने अब तक जमशेदपुर में तीन बड़ी कार्रवाइयां की है. साकची का एक बैंक मैनेजर गिरफ्तार हुआ है, जबकि कई अन्य बैंकों के खिलाफ भी जांच की गयी है, जिसमें मैनेजरों की भूमिका पर ही सवाल उठे हैं. इनमें सरकारी जमीनों पर लोन देने के मामले भी शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement