स्मार्ट कार्ड बनाने की प्रक्रिया जारी, 150 रुपये लगेगी फीस
Advertisement
स्मार्ट कार्ड से होगा रिटायर्ड रेलकर्मियों का इलाज
स्मार्ट कार्ड बनाने की प्रक्रिया जारी, 150 रुपये लगेगी फीस जमशेदपुर : अब रिटायर्ड रेलकर्मियों का कैशलेस तरीके से निजी अस्पताल में इलाज होगा. सरकार ने हरी झंडी दे दी है. कैशलेस ट्रीटमेंट स्कीम इन इमरजेंसी (सीटीएसइ) को एक मार्च से लागू किया गया है. फिलहाल यह योजना दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में रिटायर्ड […]
जमशेदपुर : अब रिटायर्ड रेलकर्मियों का कैशलेस तरीके से निजी अस्पताल में इलाज होगा. सरकार ने हरी झंडी दे दी है. कैशलेस ट्रीटमेंट स्कीम इन इमरजेंसी (सीटीएसइ) को एक मार्च से लागू किया गया है. फिलहाल यह योजना दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में रिटायर्ड रेलकर्मियों और उनके आश्रितों के लिए शुरू होगी. यहां इस प्रयोग के सफल होने पर पूरे देश में सेवानिवृत्त रेलकर्मियों व उनके परिजनों को यह सुविधा दी जायेगी. इसके लिए एक कैशलेस स्मार्ट कार्ड मिलेगा.
रेलवे के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को इलाज कराने में किसी तरह की दिक्कत न हो इसके लिए यह योजना लांच की गयी है. यह जानकारी दपू रेलवे के मेंस कांग्रेस के केंद्रीय महासचिव एसआर मिश्रा ने दी. कोलकाता के 23 अस्पतालों का चयन : सेवानिवृत्त रेलकर्मियों के सीटीएसई के तहत इलाज कराने के लिए कोलकाता के 23 निजी अस्पतालों का चयन किया गया है. इन अस्पतालों में इलाज कराने के लिए दपू रेलवे जोन के सेवानिवृत्त रेलकर्मी को सबसे पहले दपू रेलवे के सेंट्रल अस्पताल गार्डेनरीच में अपना मेडिकल कार्ड रिजस्टर्ड कराना होगा. उसके बाद विभाग की ओर से एक फाॅर्म भरवाया जायेगा. जिसके बदले में 150 रुपये रिटायर्ड रेलकर्मी को देना होगा.
उसके बाद सभी विभागीय कार्रवाई होने के बाद कैशलेस ट्रीटमेंट स्कीम इन इमरजेंसी (सीटीएसई) स्मार्ट कार्ड बनाया जायेगा. सूत्र की मानें तो अगर सब कुछ ठीक रहा, तो सभी रेलकर्मियों का स्मार्ट कार्ड बनेगा. इसके लिए रेलवे बोर्ड संग बैठक की जायेगी. प्रारंभ में मेट्रो सिटी में इस सेवा को शुरू कर दिया गया है. लेकिन धीरे-धीरे कई महत्वपूर्ण शहरों में निजी अस्पतालों के साथ करार किया जायेगा.
सांतरागाछी स्टेशन तक ही गयी लालमाटी एक्स : पुरुलिया से हावड़ा जाने वाली लालमाटी एक्सप्रेस शुक्रवार को सांतरागाछी स्टेशन तक ही चली. हावड़ा स्टेशन पर प्लेटफाॅर्म के खाली नहीं होने से दपू रेलवे परिचालन विभाग की ओर से यह फैसला लिया गया. विभाग के अनुसार हावड़ा रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस और मेल ट्रेन के ज्यादा ठहराव होने के कारण ट्रेनों के परिचालन में फेर बदल किया गया. ट्रेन के सांतरागाछी तक चलाने के कारण यात्रियों को परेशानी हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement