इसी के तहत मंगलवार को टीम ने टीकर स्थित मधुकॉन कंपनी द्वारा संचालित क्रशर में छापामारी की, जिसमें मधुकॉन कंपनी क्रशर संचालन से संबंधित कागजात नहीं दिखा सकी. टीम जांच कर रही है कि कागजात नहीं होने के बावजूद क्रशर का संचालन कैसे हो रहा था. बिना किसी दस्तावेज या कंसेंट टु अॉपरेट के ही यह काम चल रहा था. इस संबंध में कंपनी के मालिक के खिलाफ भी केस हो सकता है.
Advertisement
खनन विभाग ने की छापामारी, नहीं थी संचालन आदेश की कॉपी, मधुकॉन का क्रशर सील
चांडिल: डीसी के निर्देश पर जिला खनन विभाग की टीम ने मंगलवार को ईचागढ़ थानांतर्गत टीकर में मधुकॉन कंपनी द्वारा संचालित क्रशर पर छापामारी की. कंपनी के क्रशर संचालन से संबंधित कागजात नहीं दिखा पाने के कारण टीम ने क्रशर को सील कर दिया. खनन निरीक्षक जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि डीसी ने जिले […]
चांडिल: डीसी के निर्देश पर जिला खनन विभाग की टीम ने मंगलवार को ईचागढ़ थानांतर्गत टीकर में मधुकॉन कंपनी द्वारा संचालित क्रशर पर छापामारी की. कंपनी के क्रशर संचालन से संबंधित कागजात नहीं दिखा पाने के कारण टीम ने क्रशर को सील कर दिया. खनन निरीक्षक जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि डीसी ने जिले में अवैध खनन व क्रशरों के खिलाफ छापामारी अभियान चलाने का निर्देश दिया है.
ध्यान रहे कि वर्क्स विभाग के ठेकेदारों को खनन से संबंधित मटीरियल का इस्तेमाल करने के लिए तत्काल कंसेंट टु ऑपरेट लेना होता है, जो इस मामले में नहीं लिया गया, जिसके बाद यह कार्रवाई की गयी.
क्रशर में नहीं मिला सीटीओ
सीओ सोमा उरांव ने बताया कि जांच में मधुकॉन कंपनी के क्रशर में सीटीओ (कन्सेंट टु ऑपरेट) नहीं मिला. छापामारी में खनन निरीक्षक जितेंद्र कुमार शर्मा, चांडिल के एसडीपीअो संदीप भगत, सीओ सोमा उरांव, थाना प्रभारी राइतु होनहागा समेत बड़ी संख्या में पुलिस जवान शामिल थे.
उपायुक्त ने हाइवा किया था जब्त
मालूम हो कि उपायुक्त ने सोमवार को ईचागढ़ प्रखंड के निरीक्षण के दौरान मधुकॉन कंपनी के एक हाइवा को पकड़ कर चौका थाना के हवाले किया था. हाइवा की जांच की जा रही है. समाचार लिखे जाने तक इस संबंध में किसी के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement