जमशेदपुर : गोलमुरी में अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद ने शनिवार को शहीद बाबा तिलका माझी की जयंती समारोह मनाया गया. परिषद के सदस्यों ने सर्वप्रथम शहीद बाबा तिलका माझी की तसवीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया. परिषद के प्रदेश संयोजक जयपाल सिरका ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला. साथ ही उन्होंने उनकी आदर्शों पर चलने की बात कही. इस अवसर पर खेलाराम मुर्मू, बसंत तिर्की, अभय कुमार, राजकुमार पासवान, अर्जुन मुर्मू, संजय बांकिरा, शंभु मुखी, नंदलाल पातर, आसित इम्मानुवल लकड़ा, राकेश व अन्य उपस्थित थे.
Advertisement
अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद ने मनायी जयंती
जमशेदपुर : गोलमुरी में अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद ने शनिवार को शहीद बाबा तिलका माझी की जयंती समारोह मनाया गया. परिषद के सदस्यों ने सर्वप्रथम शहीद बाबा तिलका माझी की तसवीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया. परिषद के प्रदेश संयोजक जयपाल सिरका ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला. साथ ही उन्होंने उनकी आदर्शों […]
झामुमाे की जमशेदपुर प्रखंड समिति द्वारा गाेविंदपुर में शनिवार काे बाबा तिलका माझी की 267वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. इस अवसर पर नारायण साेरेन, शैलेंद्र महताे, बुधराम हेंब्रम, मैथु कर्मकार, शशिभूषण लाेहरा, पंकज गाेप, भक्तू लाेहार, कृष्णा साेरेन, मनाेज दास, अनिल कुमार, सालखन टुडू, तपन उपस्थित थे. बाबा तिलका माझी की 267वीं जयंती के अवसर पर डिमना चाैक स्थित प्रतिमा पर झामुमाे नेताअाें ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की. मौके पर पूर्व सांसद सुमन महतो, बाबर खान, महावीर मुर्मू, कालू गोराई, अरुण प्रसाद, माेहम्मद सफदर, विनोद डे, अब्दुल बारी अंसारी, रेहाना मुमताज, मोहम्मद नसीर आिद उपस्थित थे.
झायुमाे : झारखंड युवा माेरचा जिला समिति के अध्यक्ष महावीर मुर्मू के नेतृत्व में बाबा तिलका माझी काे याद किया गया. इस अवसर पर डिमना चाैक स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. मौके पर गणेश सरदार, पप्पू उपाध्याय, सागर कानूनगाे, रमेश मुर्मू, गाेपाल महताे, राज लकड़ा, धीरज आेझा आिद उपस्थित थे.
भाजपा अजजामो : मानगो डिमना चौक पर भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के महानगर अध्यक्ष काजू सांडिल के नेतृत्व में शहीद बाबा तिलका माझी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया. इस दौरान भाजपा अजजा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष शोभा सामंत भी उपस्थित थे. श्री सांडिल ने कहा कि बाबा तिलका माझी, सिदो-कान्हू, चांद-भैरव, बिरसा मुंडा समेत अन्य महापुरुषों की जीवनी से हमें सबक लेना चाहिए. इस अवसर पर सुनील बारी, अंतु मार्डी, रैना पूरती, विनाेद मुंडा, रमेश बास्के, गणेश मुंडा, अजय माझी, विनोद ओमोंग, धनंजय सिंह सरदार, कार्तिक सामंत, शशि सिंह सरदार, अनिल गोराई, विरेन महतो, उमाशंकर मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement