25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टेशन पर बाइक को ट्रक ने रौंदा, दो की मौत

जमशेदपुर : बागबेड़ा थाना अंतर्गत स्टेशन चाैक स्थित कल्लू की चाय दुकान के पास खड़ी एक बाइक सीडी डिलक्स (जेएच05एजे-0678) काे रविवार की रात 11.15 बजे करनडीह की तरफ से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने रौंद दिया. इससे दाे युवकाें की मौके पर ही मौत हो गयी. बेलगाम ट्रक (जेेएच05एस-0993) ने युवकों को करीब 20 […]

जमशेदपुर : बागबेड़ा थाना अंतर्गत स्टेशन चाैक स्थित कल्लू की चाय दुकान के पास खड़ी एक बाइक सीडी डिलक्स (जेएच05एजे-0678) काे रविवार की रात 11.15 बजे करनडीह की तरफ से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने रौंद दिया. इससे दाे युवकाें की मौके पर ही मौत हो गयी. बेलगाम ट्रक (जेेएच05एस-0993) ने युवकों को करीब 20 फीट तक घसीटा. इसके बाद वहां खड़े एक टेंपाे (जेएच05एक्स-0532) काे जाेरदार टक्कर मारी और सड़क की बायीं आेर फुटपाथ पर बने नाज हाेटल में घुस गया. युवकों के शव क्षत-विक्षत हो गये. एक की पहचान बागबेड़ा के जगदीशपुर रोड नंबर तीन निवासी रितेश कुमार

स्टेशन पर बाइक को ट्रक…
मिश्रा के रूप में हुई, जबकि दूसरे की पहचान ऋषि भूषण साही के रूप में हुई. वह रांची का रहने वाला है. बागबेड़ा में वह रेंट पर रहता था. घटना के बाद वाहन चालक वहां से फरार हाे गया.
घटना की जानकारी मिलते ही बागबेड़ा थाना प्रभारी पुलिस के साथ वहां पहुंचे. दुर्घटना के बाद सड़क जाम हाे जाने के कारण वहां जाम लग गया. पुलिस ने शवाें काे एमजीएम अस्पताल भेज दिया है. एमजीएम अस्पताल में मृतक के परिजनाें ने पहुंचकर शवाें की शिनाख्त की. घटना की जानकारी मिलने पर मृतक के काफी संख्या में जान-पहचान के लाेग एमजीएम अस्पताल पहुंचने लगे. इसके बाद साकची व बागबेड़ा पुलिस के अलावा काफी संख्या में पुलिस बल काे वहां तैनात किया गया. मौके पर माैजूद पुलिसकर्मियाें ने बताया कि दाेनाें बाइकसवार ट्रैफिक मुख्य राेड से स्टेशन मेन राेड की आेर मुड़ रहे थे, उसी क्रम में उन्हें ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया. दूसरे मृतक के पॉकेट से एक माेबाइल बरामद हुआ है, जिसके आधार पर पुलिस उसका पता लगा रही है.
निजी कंपनी में काम करता था रितेश : रितेश कुमार मिश्रा के पिता विकलांग हैं. वह कुछ दिन पहले ही इलाज करवा कर वेल्लूल से लाैटे थे. रितेश निजी कंपनी में काम करता था. वह रात के वक्त वह टेंपाे भी चलाता था.
बाइकसवार युवकों को रौंदने के बाद टेंपो में मारी टक्कर और होटल में घुस गया
बाइकसवार युवकों को रौंदने के बाद टेंपो में मारी टक्कर और होटल में घुस गया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें