पिछले वर्ष के 82वें रैंकिंग की तुलना में 103 पर पहुंचा, गूगल शीर्ष पर, एपल दूसरा
Advertisement
ग्लोबल ब्रांड वैल्यू में फिसला टाटा ग्रुप
पिछले वर्ष के 82वें रैंकिंग की तुलना में 103 पर पहुंचा, गूगल शीर्ष पर, एपल दूसरा पुणे/जमशेदपुर : सायरस मिस्त्री को टाटा संस के चेयरमैन के पद से हटाने से लेकर उनके और रतन टाटा के बची चल रही जुबानी जंग ने टाटा के ब्रांड इमेज को गहरा धक्का पहुंचाया है. ब्रांड फाइनांस ग्लोबल 500 […]
पुणे/जमशेदपुर : सायरस मिस्त्री को टाटा संस के चेयरमैन के पद से हटाने से लेकर उनके और रतन टाटा के बची चल रही जुबानी जंग ने टाटा के ब्रांड इमेज को गहरा धक्का पहुंचाया है. ब्रांड फाइनांस ग्लोबल 500 की ताजा रिपोर्ट के अनुसार टाटा ग्रुप इसमें 103वें पायदान पर चला गया है, जो पिछले वर्ष 82वें पायदान पर था. हालांकि यह अभी भारत का सबसे मूल्यवान ब्रांड बना हुआ है. शीर्ष 100 कंपनियों में स्थान बनानेवालों में पिछले वर्ष टाटा ग्रुप देश का एकमात्र ब्रांड रहा था, लेकिन इस वर्ष इसका ब्रांड वैल्यू पिछले वर्ष के 13.68 बिलियन डॉलर की तुलना में 13.11 बिलियन डॉलर हो गया. अन्य भारतीय ब्रांड में
एयरटेल ने अपने पिछले वर्ष की रैंकिंग 242 में काफी सुधार करते हुए यह 190 पर पहुंच गया है, जबकि एलआइसी 283 से 222 और आइटी की देश की सबसे बड़ी कंपनी इंफोसिस 301 से 251 रैंक पर पहुंच गया है. इस सूची में शीर्ष पर गूगल को जगह मिली है, उसके बाद एपल का नंबर है. गूगल दुनिया का अब सबसे अधिक मूल्य वाला ग्रुप बन गया है.
पिछले वर्ष के 88 बिलियन अमेरिकी डॉलर की तुलना में अब यह 109 बिलियन डॉलर की कंपनी बन चुका है. वहीं एपल जो कि पिछले पांच सालों से सबसे मूल्यवान ब्रांड बना हुआ था, इसका ब्रांड मूल्य पिछले वर्ष के 149.9 बिलियन अमेरिकी डॉलर से गिरकर 107 बिलियन डॉलर पहुंच गया है. ब्रांड फाइनांस के सीइओ के अनुसार, एपल को अपनी तकनीकी बढ़त को बनाये रखने में कड़ा संघर्ष करना पड़ रहा है, जबकि आइफोन के नये उत्पाद बेहतर रिटर्न दे रहे. चीन का बाजार स्थानीय प्रतिस्पर्धियों से भरा पड़ा है.
एमजन ने इस सूची में अपने ब्रांड वैल्य में 53 फीसदी की बढ़ोतरी करते हुए तीसरा स्थान बरकरार रखा है. सोशल नेटवर्किंग ग्रुप फेसबुक जो पिछले वर्ष इस सूची में 17वें नंबर पर था इस वर्ष 9वें स्थान पर है. भारत में 4जी टैरिफ की गिरी दर ने भी इसे आसान बनाया है. फेसबुक ने एक वर्ष में अपने ब्रांड वैल्यू में 82 फीसदी की बढ़ाेतरी की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement