नमूने की लैब में जांच करायी जायेगी. साथ ही गर्म होने वाले स्थान के बगल में ड्रिल कर उससे निकलने वाले गैस (गंध) की जांच करायी जायेगी, जिसके बाद यह स्पष्ट हो पायेगा कि धरती गर्म होने का क्या कारण है. प्रारंभिक तौर पर सल्फाइटड जोन होने के कारण वहां सल्फाइड होने की संभावना व्यक्त की जा रही है.
Advertisement
सल्फाइड की संभावना, जमीन की होगी ड्रिल
जमशेदपुर: परसुडीह के सोपोडेरा नीचे टोला में संस्कृत के शिक्षक डॉ भगवान सिंह के घर में सीढ़ी के पास की धरती अपने आप गर्म होने के मामले की जियोलॉजिकल सर्वे विभाग की टीम, जिला खनन पदाधिकारी व्यंकटेश प्रसाद, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी पंकज कुमार ने जांच की. जियोलॉजिकल विभाग की टीम ने घर से नल […]
जमशेदपुर: परसुडीह के सोपोडेरा नीचे टोला में संस्कृत के शिक्षक डॉ भगवान सिंह के घर में सीढ़ी के पास की धरती अपने आप गर्म होने के मामले की जियोलॉजिकल सर्वे विभाग की टीम, जिला खनन पदाधिकारी व्यंकटेश प्रसाद, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी पंकज कुमार ने जांच की. जियोलॉजिकल विभाग की टीम ने घर से नल का पानी, खुदाई में निकले चट्टान अौर घर के बगल के तालाब का पानी अौर मिट्टी का नमूना लिया है.
शुक्रवार को जियोलॉजिकल विभाग की टीम डॉ भगवान सिंह के घर पहुंची. टीम ने भगवान सिंह के घर की सीढ़ी के पास जो स्थान गर्म हो रहा है, उस स्थान पर पानी डाल कर उसे रगड़ कर गंध लिया. टीम ने बोरिंग के नल से एक बोतल पानी अौर शौचालय की टंकी तथा दीवार की नींव खुदाई से निकले पत्थर का नमूना लिया. टीम ने घर के बगल स्थित तालाब से पानी अौर मिट्टी का नमूना लिया अौर जीपीआरएस से क्षेत्र का लोकेशन लिया. टीम ने बताया कि लिए गये नमूने की हजारीबाग में जांच की जायेगी. जियोलॉजिकल विभाग की टीम के जाने के बाद जिला खनन पदाधिकारी व्यंकटेश प्रसाद अौर जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी पंकज कुमार वहां पहुंचे अौर जांच-पड़ताल की. दोनों पदाधिकारी सुंदरनगर स्थित कार्यालय जाकर जियोलॉजिकल विभाग के डिपुटी डायरेक्टर संतोष कुमार सिंह के साथ विचार-विमर्श किया.
पक्के में तीन दिशा में दरार पड़ गयी है : डॉ भगवान सिंह
गृह स्वामी डॉ भगवान सिंह ने बताया कि जमीन पूर्व की तुलना में अब ज्यादा गर्म तो नहीं हो रही है, लेकिन तीन दिशा में दरार पड़ गयी है. शुक्रवार को जियोलॉजिकल विभाग की टीम अौर जिला खनन पदाधिकारी, आपदा प्रबंधन पदाधिकारी ने पड़ताल की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement