25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उलीडीह से 30 लाख की बेयरिंग चोरी

गोदाम व माल वाहक का ताला तोड़कर चोर ने घटना को दिया अंजाम जमशेदपुर : बिष्टुपुर गजराज मेंशन स्थित गोदाम और उसके सामने खड़े माल वाहक वाहन के केबिन का ताला तोड़ कर चोरों ने 30 लाख रुपये मूल्य की बेयरिंग की चोरी कर ली. सूचना पाकर बिष्टुपुर थाना प्रभारी श्रीनिवास पहुंचे और मामले की […]

गोदाम व माल वाहक का ताला तोड़कर चोर ने घटना को दिया अंजाम

जमशेदपुर : बिष्टुपुर गजराज मेंशन स्थित गोदाम और उसके सामने खड़े माल वाहक वाहन के केबिन का ताला तोड़ कर चोरों ने 30 लाख रुपये मूल्य की बेयरिंग की चोरी कर ली. सूचना पाकर बिष्टुपुर थाना प्रभारी श्रीनिवास पहुंचे और मामले की छाबीन की. देर शाम तक पुलिस को लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. सुनील बागोरिया के गोदाम से 10 लाख रुपये और रोहित गोयल के माह वाहक वाहन से कुल 20 लाख रुपये की बेयरिंग चोरी होने की बात पुलिस को बतायी गयी है.
घटना की जानकारी होने पर सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सुरेश सांथोलिया भी मौके पर पहुंच गये थे. इस संबंध में पुलिस ने सुनील बागोरिया के गोदाम में काम करने वाले दो कर्मचारियों को थाना बुलाकर पूछताछ कर रही है. पुलिस पूर्व में भी हुई चोरी की घटना और अन्य सभी बिंदु पर जांच कर रही है.
शटर का ताला टूटा देख कौशल ने फोन से सुनील को दी जानकारी. पुलिस के मुताबिक सुनील बागोरिया की गजराज मेंशन स्थित टेक्नोमेक सोल्यूशन प्रा. लि. में तथा रोहित गोयल का कमानी सेंटर स्थित स्टील सिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी में एसकेएफ की बेयरिंग का गोदाम है. रोहित के गोदाम से मालवाहक से मंगलवार को शहर में एसकेएफ की बेयरिंग का डिस्ट्रीब्यूशन किया गया और बची बेयरिंग को माल वाहक वाहन में ही छोड़ कर शाम सात बजे चालक विकास (सोनारी) ने गजराज मेंशन के पास सुनील बागोरिया के गोदाम के सामने खड़ा कर घर चला गया. बुधवार को सुबह कौशल कुमार चौधरी ने सुनील बागोरिया की दुकान के शटर से ताला गायब देखा और मोबाइल से इसकी जानकारी सुनील को दी. सूचना पाकर सुबह में सुनील दुकान पहुंचे. सुनील ने खुद छानबीन करने के बाद बाजार से नया ताला खरीदा और दुकान बंद कर चले गये. सुनील ने सबसे पहले सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सुरेश सांथोलिया को जानकारी दी. सुरेश सांथोलिया ने एसएसपी को घटना से अवगत कराया. बाद में दोपहर को बिष्टुपुर पुलिस मामले की छानबीन करने गयी. पूर्व में भी हो चुकी है गोदाम में चोरी. 11 जून 2016 को बिष्टुपुर गुरुद्वारा बस्ती में गोदाम से लाखों रुपये की एसकेएफ कंपनी के बेयरिंग की चोरी कर ली गयी थी. दुकान के एक कर्मचारी और किसी नजदीकी पर संदेह व्यक्त करते हुए पुलिस को लिखित सूचना दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें