जमशेदपुर : जिले के सभी नौ कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों में विषवार शिक्षिकाओं के पद पर नियुक्ति के लिए शनिवार को काउंसेलिंग हुई. काउंसेलिंग साकची स्थित जमशेदपुर बालिका उच्च विद्यालय में जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) आरकेपी सिंह की देखरेख में हुई. इसमें विभिन्न विषयों में शिक्षिका पद के लिए आवेदन करनेवाली 56 अभ्यर्थी शामिल हुईं. जबकि आवेदकों की संख्या 106 है. जिले के सभी कस्तूरबा विद्यालयों में विषयवार शिक्षिकाओं के कुल 81 पद हैं.
काउंसेलिंग में अभ्यर्थियों की जो उपस्थिति रही, उससे स्पष्ट है कि अभी भी पद रिक्त रह जायेंगे. अर्थशास्त्र विषय के सर्वाधिक 10 अभ्यर्थी काउंसेलिंग में उपस्थित हुए, जबकि हिंदी, अंग्रेजी व इतिहास विषय के आवेदकों की संख्या 9-9 रही. इसके अलावा अन्य विषयों में अभ्यर्थियों की संख्या रिक्तियों से भी कम रही. कुल पांच टेबुल बनाये गये थे, जहां अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच की गयी. काउंसेलिंग के लिए आयी कुछ अभ्यर्थियों ने बताया कि करीब दो माह, 31 मार्च तक के लिए यह नियुक्ति की जा रही है. ऐसे में वे क्यों ज्वाइन करें. आवेदन किया था, इसलिए काउंसेलिंग के लिए आ गयीं. काउंसेलिंग में एपीओ अखिलेश कुमार, डीइओ कार्यालय के एस गुहा, मिथिलेश मिश्रा, प्रेम, सन्नी समेत अन्य ने योगदान किया.