19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिष्टुपुर क्लब हाउस में विवाद, 13 का इस्तीफा

जमशेदपुर. टाटा वर्कर्स यूनियन द्वारा संचालित बिष्टुपुर क्लब हाउस में विवाद चरम पर बढ़ गया है. क्लब हाउस की कमेटी में 15 में से 13 लोगों ने इस्तीफा दे दिया है. इसमें क्लब हाउस के महासचिव से लेकर अन्य शामिल है. इन लोगों ने यूनियन अध्यक्ष आर रवि प्रसाद को इस्तीफा सौंपा है. अध्यक्ष को […]

जमशेदपुर. टाटा वर्कर्स यूनियन द्वारा संचालित बिष्टुपुर क्लब हाउस में विवाद चरम पर बढ़ गया है. क्लब हाउस की कमेटी में 15 में से 13 लोगों ने इस्तीफा दे दिया है. इसमें क्लब हाउस के महासचिव से लेकर अन्य शामिल है. इन लोगों ने यूनियन अध्यक्ष आर रवि प्रसाद को इस्तीफा सौंपा है.

अध्यक्ष को लिखे पत्र में कहा है कि उनको जो पद दिया गया था, उसको वे निभाने में असमर्थ है क्योंकिपहली मीटिंग में जो कमेटी द्वारा तय की गयी था, उस पर कोई पहल नहीं हो रही. उसके बाद एक भी मीटिंग नहीं हुई. क्लब हाउस की स्थिति बदतर होती जा रही है. कई बार अध्यक्ष को भी जानकारी देने पर कोई हल नहीं निकला, जिसके बाद इस्तीफा देने का फैसला लिया है. इस्तीफा देने वालों में महासचिव नितेश राज, अमरनाथ ठाकुर, कोषाध्यक्ष असुन शर्मा, अजय मिश्रा, संजीव तिवाारी, सरफराज आलम, महेंद्र सिंह शेखावत, मनोहर मुखिया, गुलाब यादव, सुनील कुमार सिंह शामिल है.

अब अध्यक्ष पर सारा दारोमदार है कि वे इस पर क्या फैसला लेते हैं. क्लब हाउस के अध्यक्ष बीबी सिंह के खिलाफ मुख्य तौर पर लोगों में की नाराजगी है. जिसको लेकर कई बार क्लब हाउस में तकरार हो चुका है.

सभी आरोप गलत
जो भी आरोप लगाये जा रहे हैं वे गलत हैं. मेरे खिलाफ साजिश की जा रही है. सारे लोग मिलकर ही क्लब को संचालित कर रहे हैं, ऐसे में किसी तरह का आरोप लगाकर इस्तीफा देना गलत है. वैसे मुझे इस्तीफा की जानकारी नहीं है.
-बीबी सिंह, अध्यक्ष, बिष्टुपुर क्लब हाउस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें