अध्यक्ष को लिखे पत्र में कहा है कि उनको जो पद दिया गया था, उसको वे निभाने में असमर्थ है क्योंकिपहली मीटिंग में जो कमेटी द्वारा तय की गयी था, उस पर कोई पहल नहीं हो रही. उसके बाद एक भी मीटिंग नहीं हुई. क्लब हाउस की स्थिति बदतर होती जा रही है. कई बार अध्यक्ष को भी जानकारी देने पर कोई हल नहीं निकला, जिसके बाद इस्तीफा देने का फैसला लिया है. इस्तीफा देने वालों में महासचिव नितेश राज, अमरनाथ ठाकुर, कोषाध्यक्ष असुन शर्मा, अजय मिश्रा, संजीव तिवाारी, सरफराज आलम, महेंद्र सिंह शेखावत, मनोहर मुखिया, गुलाब यादव, सुनील कुमार सिंह शामिल है.
अब अध्यक्ष पर सारा दारोमदार है कि वे इस पर क्या फैसला लेते हैं. क्लब हाउस के अध्यक्ष बीबी सिंह के खिलाफ मुख्य तौर पर लोगों में की नाराजगी है. जिसको लेकर कई बार क्लब हाउस में तकरार हो चुका है.