30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा मोटर्स : बस के रूट में बदलाव से लेट घर पहुंच रहे कर्मी, 23 से बस सेवा के बहिष्कार की तैयारी

जमशेदपुर : टाटा मोटर्स में सेफ्टी को लेकर सेंट्रल ट्रांसपोर्ट की बसों के रूट व स्टॉप में बदलाव से चालकों एवं कंपनी कर्मचारियों की समस्या जस की तस बनी हुई है. जहां सेफ्टी को लेकर प्रबंधन बदलाव से पीछे हटने को तैयार नहीं है, वहीं कर्मचारियों का कहना है कि अगर शनिवार तक समस्या का […]

जमशेदपुर : टाटा मोटर्स में सेफ्टी को लेकर सेंट्रल ट्रांसपोर्ट की बसों के रूट व स्टॉप में बदलाव से चालकों एवं कंपनी कर्मचारियों की समस्या जस की तस बनी हुई है. जहां सेफ्टी को लेकर प्रबंधन बदलाव से पीछे हटने को तैयार नहीं है, वहीं कर्मचारियों का कहना है कि अगर शनिवार तक समस्या का समाधान नहीं निकला तो 23 जनवरी से बस सेवा का सामूहिक बहिष्कार करेंगे. उनका कहना है कि नयी व्यवस्था से ड्यूटी से छूटने के बाद वे करीब डेढ़ घंटा देर से घर पहुंच रहे हैं.
गुरुवार को कंपनी के अंदर बसों का परिचालन काफी धीमी गति से सीटीआर से शुरू हुआ. जो टाइम ऑफिस, प्लांट थ्री, इआरसी, वर्ल्ड ट्रक, 5000, प्लांट वन, फाउंड्री होकर अपने -अपने गंतव्य गेट से कंपनी के बाहर निकला. धीमी गति के कारण कर्मचारी लेट से घर पहुंचे. बी शिफ्ट कर लौटने वाले कर्मचारियों को ज्यादा परेशानी उठानी पड़ रही है.
प्लांट हेड ने बदलाव का जायजा लिया : टाटा मोटर्स के प्लांट हेड एबी लाल ने गुरुवार को एचआर हेड रवि सिंह, एनएस कदियान, सिक्यूरिटी विभाग के रजत सिंह सहित अन्य अधिकारियों के साथ एचपीटीएल गेट के पास पहुंचे तथा बसों के रूट में हुए बदलाव का जायजा लिया. वहां से प्लांट थ्री, एक्सल, इंजन डिवीजन और सीटीआर के कर्मचारी अपनी- अपनी बसों में सवार होते हैं.
जीएम सहित अन्य अधिकारियों से मिला तोते खेमा : कर्मचारियों को हो रही परेशानी को देखते हुए तोते खेमा के ऑफिस बियररों ने गुरुवार को जीएम सुमंत सिन्हा, एनएस कदियान से मुलाकात की.
कंपनी में हस्ताक्षर अभियान :बस सेवा पूर्व की तरह बहाल नहीं होने पर इस्तीफा देने को लेकर गुरुवार को हस्ताक्षर अभियान चलाया जाने की चरचा है.अभियान का नेतृत्व यूनियन के एक कमेटी द्वारा किया जा रहा है.
बदलाव से सेंट्रल ट्रांसपोर्टकर्मी परेशान : रूट और स्टॉप में बदलाव से सेंट्रल ट्रांसपोर्ट के कर्मचारी परेशान हैं. बी शिफ्ट में वापसी के दौरान कर्मचारियों को स्टॉप से उठाने और जांच के बाद बसें इन दिनों 11 बजे रात में कंपनी परिसर से निकल रही हैं. आदित्यपुर, कांड्रा, गम्हरिया, कदमा, सोनारी, डिमना, मानगो तक कर्मचारियों को छोड़ते रात 11:40 बजे बज जाता है. टेल्को लेबर ब्यूरो स्थित स्टैंड आते- आते 12:30 बज जाता है. एक बजे वे घर पहुंचते हैं. सुबह में लांग रूट के चालकों को पुन: 4 बजे आना होता है ताकि लांग रूट के कर्मचारियों को रिसीव कर सुबह 5:05 तक क्षेत्र छोड़ दें और सुबह 5:45 बजे तक कंपनी में प्रवेश कर जाये. नाम नहीं छापने की शर्त पर कर्मचारियों ने बताया कि सुबह लेट होने पर कर्मचारियों को ट्रांसपोर्ट के अधिकारी अभद्र व्यवहार करते हैं. सुबह ड्यूटी नहीं आने पर उस दिन का पूरा वेतन कट जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें