25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नकली कागजात का ले रहे सहारा

आदित्यपुर: नगर परिषद क्षेत्र के मकान, दुकान व जमीन जैसी अचल संपत्ति के होल्डिंग टैक्स का स्वआकलन करने व टैक्स जमाकर नया होल्डिंग नंबर लेने के लिए जन सुविधा केंद्र में लोगों की भीड़ उमड़ रही है. लोग होल्डिंग नंबर लेने के लिए नकली कागजातों का सहारा ले रहे हैं. बिजली बिल की जगह बिजली […]

आदित्यपुर: नगर परिषद क्षेत्र के मकान, दुकान व जमीन जैसी अचल संपत्ति के होल्डिंग टैक्स का स्वआकलन करने व टैक्स जमाकर नया होल्डिंग नंबर लेने के लिए जन सुविधा केंद्र में लोगों की भीड़ उमड़ रही है. लोग होल्डिंग नंबर लेने के लिए नकली कागजातों का सहारा ले रहे हैं. बिजली बिल की जगह बिजली का कनेक्शन लेने के लिए कटवायी गयी 20 रुपये की नकली रसीद की प्रति जमा की जा रही है. केंद्र के संचालन के लिए सरकार की ओर से नियुक्त स्पैरोटेक प्रालि के केंद्र प्रबंधक रवि भारती ने बताया कि यहां आने वाले में बस्ती क्षेत्र के लोगों की संख्या अधिक है. उनके पास मकान या जमीन के कागजात नहीं हैं.
ऐसे आवेदकों से अन्य कागजातों के साथ बिजली बिल की प्रति मांगी गयी है, लेकिन कनेक्शन वाली रसीद की जो प्रति दी जा रही है, वह अमान्य है. आवेदकों को बता दिया जा रहा है कि ऐसे आवेदनों को रद्द किया जा रहा है. मीरूडीह से आये एक आवेदक ने बताया कि 2011 में उन्होंने बिजली के कनेक्शन के लिए 20 रुपये जमा किया था, लेकिन अब तक बिजली का कनेक्शन नहीं मिला है, इसलिए उसी रसीद की प्रति जमा कर रहे हैं.
31 के बाद लगेगा जुर्माना
केंद्र के प्रबंधक श्री भारती के अनुसार होल्डिंग टैक्स के स्वआकलन वाला फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 31 जनवरी रखी गयी है. इसके बाद आवेदन करने पर घरेलू होल्डिंग के लिए दो हजार रुपये व व्यवसायिक होल्डिंग के लिए पांच हजार रुपये जुर्माना निर्धारित किया गया है.
26500 फार्म का हो चुका है वितरण
केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार अबतक नये होल्डिंग नंबर व टैक्स के स्वआकलन का 26500 फार्म का वितरण किया जा चुका है. इनमें से 6600 हाउस होल्ड का कर निर्धारण कर टैक्स जमा कराया जा चुका है. कई कॉलोनियों व सरकारी भवनों के लिए अबतक फार्म भी नहीं लिये गये हैं. भीड़ को देखते हुए केंद्र में फार्म देने व उसे भरने में मदद के लिए एजेंसी द्वारा कई लोगों को नियुक्त किया गया है. जो कार्यालय के बाहर बैठ कर अपना काम कर रहे हैं. जिनका पुराना होल्डिंग नंबर है उनके लिए अलग से व्यवस्था की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें