जमशेदपुर : सोनारी कागलनगर कॉलोनी के रोड नंबर तीन के अंतिम छोर का कुछ इलाका जुस्को और जेएनएसी का सीमा क्षेत्र है जहां इन दिनों साफ-सफाई नहीं हो रही है. एक छोर टाटा लीज एरिया में पड़ता है, जहां जुस्को की नागरिक सुविधाएं पहुंचाती है जबकि एक एरिया जो गैर टाटा लीज एरिया है और रैयती जमीन है, वहां जेएनएसी को नागरिक सुविधाएं पहुंचाना है.
स्थानीय लोग दोनों सीमा के बीच कचरा फेंक रहे हैं. यह कचरा इसलिए नहीं उठ रहा है क्योंकि जमशेदपुर अक्षेस प्रशासन इसे जुस्को का एरिया बताता है तो जुस्को अक्षेस पर जिम्मेवारी बता पल्ला झाड़ ले रहा है.