19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विशाल टुसू मेला 21 को दिखेगी संस्कृति की झलक

जमशेदपुर : 21 जनवरी को बिष्टुपुर गोपाल मैदान में विशाल टूसू मेला का आयोजन किया जायेगा. इसमें हिस्सा लेने वाली बेहतर टूसू व चौड़ल को नगद राशि देकर पुरस्कृत किया जायेगा. साथ ही बूढ़ी गाड़ी नाच की टीम को भी पुरस्कृत किया जायेगा. सोनारी निर्मल महतो भवन में झारखंड वासी एकता मंच की ओर से […]

जमशेदपुर : 21 जनवरी को बिष्टुपुर गोपाल मैदान में विशाल टूसू मेला का आयोजन किया जायेगा. इसमें हिस्सा लेने वाली बेहतर टूसू व चौड़ल को नगद राशि देकर पुरस्कृत किया जायेगा. साथ ही बूढ़ी गाड़ी नाच की टीम को भी पुरस्कृत किया जायेगा. सोनारी निर्मल महतो भवन में झारखंड वासी एकता मंच की ओर से रविवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में मंच के मुख्य संयोजक आस्तिक महतो, संयोजक सांसद विद्युत वरण महतो,

फणीन्द्र महतो एवं ईचागढ़ के विधायक साधु चरण महतो ने संयुक्त रूप से यह जानकारी दी. पदाधिकारियों ने बताया कि आयोजन का मुख्य उद्देश्य अपनी संस्कृति व परंपरा को बचाने रखने का एक प्रयास है, ताकि आनेवाली पीढ़ियाें तक इसे ले जाया जा सके. इस मौके पर आस्तिक महतो ने कहा कि सरकार की ओर से खासकर गांवों में गुड, तेल, मुढ़ी, चूड़ा आदि रियायत दर पर देने की व्यवस्था करनी चाहिए, ताकि गरीब तबके के लोग उत्साह से इस पर्व को मना सके. वहीं, सांसद विद्युत वरण महतो ने भी कहा कि सरकार से वे इस पर्व के मौके पर तीन दिन का सरकारी अवकाश घोषित करने की मांग करेंगे. ईंचागढ के विधायक साधुचरण महतो ने कहा कि सरकार को टुसू महोत्सव का आयोजन करना चाहिए, ताकि अन्य लोग भी इसके महत्व से अवगत हो सके. इस मौके पर सभी अतिथियों ने आयोजन का पोस्टर भी लांच किया.

टूसू की पुरस्कार राशि. À प्रथम : 31 हजार Àद्वितीय : 25 हजार
À तृतीय : 20 हजार Àचौथा : 15 हजार À पांचवां : 11 हजार Àछठवां : 7 हजार À सातवां : 5 हजार
चौड़ल की राशि. À प्रथम : 25 हजार À द्वितीय : 20 हजार Àतृतीय : 15 हजार Àचतुर्थ : 11 हजार
बुढ़ी गाड़ी नाच की राशि. À प्रथम : 15 हजार Àद्वितीय : 11 हजारÀ तृतीय : 7 हजार Àचतुर्थ : 5 हजार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें