जमशेदपुर : केंद्रीय मानव संसाधन विकास विभाग (एमएचआरडी) ने वित्तीय साक्षरता अभियान (विसाका) की तिथि 12 जनवरी से बढ़ा कर 12 फरवरी कर दी है. इसके साथ ही विभाग ने देश भर के सभी कॉलेजों को इस अभियान से जुड़ने का निर्देश दिया है. पिछले ही दिनों केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने इस अभियान से जुड़े शहर स्थित वीमेंस
कॉलेज को पत्र के माध्यम से अभियान में अहम भूमिका के लिए शुभकामना दी है. साथ ही बताया गया है कि देश भर में करीब 1000 शिक्षण संस्थानों ने ही विसाका के तहत अभियान चलाया व छात्र-छात्राओं का रजिस्ट्रेशन कराया है. अत: इसके अलावा अन्य कॉलेज व शिक्षण संस्थानों को भी इसमें आगे आने की जरूरत है.