19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा मोटर्स: प्रबंधन -यूनियन के बीच तीखी नोक- झाेंक

जमशेदपुर : टाटा मोटर्स में कर्मचारी पुत्रों का रजिस्ट्रेशन समाप्त कर बाहरी की बहाली करने का टेल्को वर्कस यूनियन ने कड़ा विरोध किया है. मंगलवार को ग्रेड रिवीजन वार्ता में प्रबंधन से उक्त प्रस्ताव मिलने पर यूनियन अध्यक्ष अमलेश कुमार, महामंत्री प्रकाश कुमार, उपाध्यक्ष मो अमाउद्दीन, प्रवीण कुमार, सहायक सचिव नवीन कुमार, सुभाष राय ने […]

जमशेदपुर : टाटा मोटर्स में कर्मचारी पुत्रों का रजिस्ट्रेशन समाप्त कर बाहरी की बहाली करने का टेल्को वर्कस यूनियन ने कड़ा विरोध किया है. मंगलवार को ग्रेड रिवीजन वार्ता में प्रबंधन से उक्त प्रस्ताव मिलने पर यूनियन अध्यक्ष अमलेश कुमार, महामंत्री प्रकाश कुमार, उपाध्यक्ष मो अमाउद्दीन, प्रवीण कुमार, सहायक सचिव नवीन कुमार, सुभाष राय ने कड़ा एतराज जताया. इन नेताओं ने कहा कि रजिस्ट्रेशन में किसी तरह का छेड़छाड़ नहीं किया जाये. बाहरी के बजाय कर्मचारी पुत्रों को नियोजित किया जाये. यूनियन के कड़ा विरोध को देख प्रबंधन ने मामले पर विराम लगा दिया और आगे की बातचीत रूक गयी. इसके उपरांत प्रबंधन ने एमओपी पर ग्रेड वार्ता शुरू की.
हुडको डैम में 22 को तोते खेमा का वनभोज : टेल्को वर्कर्स यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते खेमा का वनभोज भी 22 जनवरी को हुडको डैम में ही होगा. अध्यक्ष अमलेश और महामंत्री प्रकाश खेमा ने भी 22 जनवरी को हुडको डैम में वनभोज रखा है. दोनों खेमा के एक दिन ही एक ही जगह पर वनभोज होने से वनभोज मंे होने वाले जुटान पर सबकी नजर है.
एमओपी स्पष्ट नहीं, इस पर वार्ता नहीं : यूनियन
ग्रेड वार्ता की बैठक में कंपनी में एमओपी लागू किये जाने के मामले में यूनियन नेताओं ने कहा कि इसके बारे में स्थिति स्पष्ट नहीं है. इसलिए वार्ता में एमओपी पर बातचीत नहीं की जाये. नेताओं ने कहा कि हर जगह जॉब का सर्किल टाइम फिट है. प्रबंधन मेटेरियल समय पर उपलब्ध कराये. कर्मचारी टारगेट पूरा कर रहे हैं. आगे भी आठ घंटा में टारगेट को पूरा करेंगे. कभी कर्मचारियों की वजह से लाइन बंद नहीं हुआ है. ऐसे में एमओपी का कोई मतलब नहीं रहता है. वार्ता में प्रबंधन की ओर से जीएम ईआर सुमंत सिन्हा, सीनियर एजीएम दीपक कुमार, एचआर हेड रवि सिंह, प्रशासनिक प्रमुख रंजीत धर मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें