15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

25 जुलाई से हज की उड़ान

जमशेदपुर: हज यात्रा 2017 की पहली उड़ान संभवत: 25 जुलाई से अारंभ हाे जायेगी. रांची स्थित हज कमेटी के कार्यालय में मंगलवार काे इसकी पहली बैठक सचिव नुरुल हाेदा की अध्यक्षता में हुई. जमशेदपुर से गये प्रतिनिधियाें ने हज कमेटी से अपील की कि एक जिला की फ्लाइट एक ही दिन हाेनी चाहिए. कमेटी ने […]

जमशेदपुर: हज यात्रा 2017 की पहली उड़ान संभवत: 25 जुलाई से अारंभ हाे जायेगी. रांची स्थित हज कमेटी के कार्यालय में मंगलवार काे इसकी पहली बैठक सचिव नुरुल हाेदा की अध्यक्षता में हुई. जमशेदपुर से गये प्रतिनिधियाें ने हज कमेटी से अपील की कि एक जिला की फ्लाइट एक ही दिन हाेनी चाहिए. कमेटी ने आश्वासन दिया कि इस बार बड़े जहाज की व्यवस्था की जायेगी.
हज यात्रियों के मेडिकल रिपोर्ट पर गंभीरता दिखायें
हज कमेटी ने जिला कमेटी काे निर्देश दिया कि हज यात्रियों के मेडिकल रिपाेर्ट पर गंभीरता दिखायें. यात्रा के लिए वर्जित बीमारियाें काे छाेड़कर अन्य सभी का जिक्र करें. हज यात्रा 2017 पर जानेवालों का फाॅर्म भरना शुरू हाे गया है. जमशेदपुर में जामा मसजिद आैर धातकीडीह स्थित मदरसा फैजुल उलूम में आजमीन ए हज के लिए खिदमात सेंटर बनाये गये हैं. वहां सुबह आैर शाम के वक्त खिदमतगार फाॅर्म भर रहे हैं.
फॉर्म रांची कार्यालय में कराना होगा जमा : अॉनलाइन भरे जानेवाले फाॅर्म काे इस बार पूरा अपलाेड नहीं किया जा रहा है. फाॅर्म मिलने के बाद उसमें फाेटाे चिपका कर, पासपाेर्ट आैर पेयिंग स्लीप की कॉपी काे रांची स्थित हज कमेटी के कार्यालय में जमा कराना हाेगा. पूर्व में फाॅर्म के साथ-साथ फाेटाे, पासपाेर्ट की कॉपी, पेयिंग स्लीप काे भी अपलाेड करना पड़ता था. लेकिन इस बार सिर्फ फॉर्म काे पासपाेर्ट का हवाला देकर डाउनलाेड कर लिया जा रहा है. इस बार माेबाइल आेटीपी मददगार बन रहा है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

दिल्ली प्रदूषण

दिल्ली में प्रदूषण कम करने के लिए क्या करना चाहिए?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
News Hub