19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंडस्ट्रियल टाउन के मसले का हल मार्च तक, बस्तीवासियों के लिए सीएम ने कहा बनेगा आवासीय, मिलेगा होम लोन

जमशेदपुर: जमशेदपुर को नगर निगम व इंडस्ट्रियल टाउन बनाकर तीसरे मताधिकार दिलाने का काम मार्च तक पूरा हो जायेगा. इसके साथ ही बस्ती के लोगों को भी उनका अधिकार मिल जायेगा. यह बातें राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने नये साल की पूर्व संध्या पर अपने एग्रिको स्थित आवास पर पत्रकारों से बातचीत में कही. […]

जमशेदपुर: जमशेदपुर को नगर निगम व इंडस्ट्रियल टाउन बनाकर तीसरे मताधिकार दिलाने का काम मार्च तक पूरा हो जायेगा. इसके साथ ही बस्ती के लोगों को भी उनका अधिकार मिल जायेगा. यह बातें राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने नये साल की पूर्व संध्या पर अपने एग्रिको स्थित आवास पर पत्रकारों से बातचीत में कही.
जमशेदपुर की सेवा की, राज्य की सेवा में सहयोग करें लोग. श्री दास ने बताया कि वे जमशेदपुर पूर्वी की जनता के आभारी हैं. राज्य की कमान भी जनता के कारण ही मिली है. राज्य की सेवा करने में सहयोग करें, ताकि शहर का भी विकास किया जा सके. एमएलए नहीं होता, तो यह ऐसा कभी नहीं हो पाता.
बिचौलिये हटेंगे, नीचे का भ्रष्टाचार खत्म करेंगे. रघुवर दास ने बताया कि प्रखंड, अंचल कार्यालय से सीधे तौर पर जनता जुड़ी होती है. ऊपर का भ्रष्टाचार खत्म करने में हम लोगों ने दो साल में कामयाबी पायी है. अब ब्लॉक, सीओ ऑफिस और थाना स्तर से बिचौलियों का खात्मा किया जायेगा. तकनीक के जरिये बिचौलियों की व्यवस्था को हम लोग खत्म करेंगे.
कंपनियां बताये, कैसा मैनपावर चाहिए, बाहरी को नौकरी देना बंद करायेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि स्थानीय कंपनियों में स्थानीय युवाओं को ही रोजगार मिले, इसके लिए स्किल्ड ट्रेनिंग देंगे. कंपनियों के साथ सरकार एमओयू करेगी. पूछेगी कैसा मैनपावर चाहिए. ट्रेनिंग के नाम पर बाहरियों को लाने और उनको नौकरी देने का काम करने नहीं देंगे.
लाह, तसर, हस्तकरघा का अलग-अलग बोर्ड बनेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि गोपनीय तरीके से हमने गांवों का सर्वे कराया है. खूंटी का लाह विदेशों तक जाता है और गांव के लोगों को सौ रुपये ही मिल पाता है. यह विश्व प्रसिद्ध लाह है. इसके संवर्धन के लिए अलग से बोर्ड बनेगा. इसी तरह तसर और हस्तकरघा का भी बोर्ड बनाया जायेगा, ताकि गांव तक लोगों को रोजगार मिल सके. इस बोर्ड में कोई आइएएस या आइपीएस नहीं होगा, बल्कि विशेषज्ञों को ही रखा जायेगा. फरवरी में होने वाले ग्लोबल समिट के पहले राज्य के चार स्थानों पर टेक्सटाइल इंडस्ट्रीज लगाया जायेगा. हस्तकरघा को भी टैक्सटाइल इंडस्ट्रीज से जोड़ दिया जायेगा.
जमशेदपुर व बोकारो डीसी को दी बधाई. मुख्यमंत्री ने कहा कि हर जिले में युवा डीसी व एसपी की पोस्टिंग की गयी है. उनमें उमंग है और ईमानदारी से काम करने की लगन है. ऐसे में उनको अब परफॉर्म करना होगा. उन्होंने जमशेदपुर व बोकारो डीसी को बधाई दी कि उन्होंने कैशलेस अभियान में सफली रहे.
जमशेदपुर में इंडस्ट्रियल टाउन का मसला मार्च तक हल होगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि जमशेदपुर में नगर निगम व इंडस्ट्रियल टाउन बनाने का मसला मार्च माह तक पूरी तरह से हल कर लिया जायेगा. बस्तियों के लोगों का आवासीय बनने लगेगा और उनको लोन भी मिलने लगेगा. बस्तियों के लोगों से होल्डिंग टैक्स लिया जायेगा, इसके बाद उनको परचा भी मिल जायेगा. इसके बाद किसी तरह की कोई समस्या नहीं रह जायेगी. वर्षों पुरानी समस्या का अब निराकरण हो गया है. डीसी ने रिपोर्ट दी है कि चौहद्दी तय की जा रही है. देश के 74वें संशोधन के तहत लोगों को तीसरे मत का अधिकार जमशेदपुर में भी मिलने जा रहा है. नागरिक सुविधाएं जैसे अभी चल रही हैं, वैसे ही चलेंगी, बस लोगों को उनका अधिकार मिल जायेगा.
हर जिले में खुलेगा ड्राइविंग सेंटर. श्री दास ने बताया कि हर जिले में ड्राइविंग सेंटर खोला जायेगा. इसके अलावा अभी से ही अगले साल के ठंड के लिए कंबल बनाने के लिए महिलाओं का समूह तैयार किया जा रहा है.
2019 तक हर घर में बिजली. रघुवर दास ने बताया कि वर्ष 2019 तक हर घर में बिजली पहुंचाने का लक्ष्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें