19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंडस्ट्रियल टाउन से साकची बाजार आउट

जमशेदपुर: उपायुक्त अमित कुमार के नेतृत्व में जिला प्रशासन एवं टाटा स्टील की टीम ने बुधवार को इंडस्ट्रियल टाउन की सीमा तय करने के लिए लगभग सवा तीन घंटे तक पूरे शहर का जायजा लिया. अब लगभग तय हो चुका है कि साकची बाजार, सोनारी व कदमा क्षेत्र को इंडस्ट्रियल टाउन में शामिल नहीं किया […]

जमशेदपुर: उपायुक्त अमित कुमार के नेतृत्व में जिला प्रशासन एवं टाटा स्टील की टीम ने बुधवार को इंडस्ट्रियल टाउन की सीमा तय करने के लिए लगभग सवा तीन घंटे तक पूरे शहर का जायजा लिया. अब लगभग तय हो चुका है कि साकची बाजार, सोनारी व कदमा क्षेत्र को इंडस्ट्रियल टाउन में शामिल नहीं किया जायेगा.
प्रशासन की टीम ने खरकई गोलचक्कर कदमा, सोनारी, मेरिन ड्राइव, मानगो पुल, कालीमाटी रोड, गोलमुरी, एग्रिको, भुइयांडीह, बागुनहातु चौक, सूर्य मंदिर, मर्सी अस्पताल, बारीडीह-टिनप्लेट चौक, नीलडीह क्षेत्र, टेल्को, टाटा पावर, लाफार्ज क्षेत्रों का दौरा किया. इस दौरान उपायुक्त ने टाटा स्टील द्वारा तैयार नक्शे में कौन-कौन क्षेत्र इंडस्ट्रियल टाउन में शामिल हैं अौर कौन-कौन नहीं शामिल हैं, इसकी जानकारी ली.
तैयार नक्शे के आधार पर टाटा स्टील द्वारा जो जानकारी दी गयी है, उसके अनुसार कंपनी इंडस्ट्रियल टाउन में कंपनी, कंपनी के क्वार्टर क्षेत्र, बिष्टुपुर बाजार क्षेत्र समेत कुछ क्षेत्रों को रखना चाहती है. सभी क्षेत्रों की जानकारी लेने के बाद उपायुक्त ने कुछ संशोधन कर नक्शा तैयार करने का निर्देश टाटा स्टील को दिया है. टाटा स्टील ने दो दिनों में संशोधित नक्शा तैयार कर प्रस्तुत करने की बात कही है. इसके बाद कमेटी बैठक कर कौन-कौन क्षेत्र इंडस्ट्रियल टाउन में रहेगा अौर कौन-कौन नहीं रहेगा, इस पर अंतिम निर्णय लेगी.
दौरा करने वाली प्रशासन की टीम : उपायुक्त अमित कुमार, अपर उपायुक्त सुनील कुमार, एसडीअो सूरज कुमार, जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी दीपक सहाय, टाटा स्टील कॉरपोरेट सर्विसेस के चीफ रितुराज सिन्हा, टाटा स्टील लैंड एवं स्टेट विभाग के हेड अजय सहाय, अमित कुमार सिंह व अन्य.
जल्द लेंगे इंडस्ट्रियल टाउन पर अंतिम निर्णय : उपायुक्त
उपायुक्त अमित कुमार ने कहा कि इंडस्ट्रियल टाउन के मुद्दे पर टाटा स्टील द्वारा तैयार नक्शे के आधार पर सीमांकन को देखा गया, लेकिन इस पर अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है. टाटा स्टील को कुछ संशोधन के साथ नक्शा तैयार करने के लिए कहा गया है. दो दिनों में संशोधित नक्शा तैयार होगा, जिसके बाद कमेटी अंतिम निर्णय लेगी. स्थल भ्रमण के बाद कमेटी अंतिम निर्णय की स्थिति पर पहुंच गयी है. कंपनी के इंडस्ट्रियल टाउन के नक्शे में कंपनी क्षेत्र अौर कंपनी के आवासीय क्षेत्र को शामिल किया गया है. जो क्षेत्र उससे बाहर हैं, वह इससे छूटेंगे. नक्शा के अनुसार बिष्टुपुर बाजार इसमें शामिल हैं, जबकि साकची के प्रमुख क्षेत्र इससे बाहर हैं.
कौन क्षेत्र नहीं रहेगा इंडस्ट्रियल टाउन में
कदमा का (इनर सर्किल रोड का बायां क्षेत्र) न्यू रानी कुदर
शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर 1, 2, 3, 4, 5 मेरिन ड्राइव गोलचक्कर तक
सती घाट मेरिन ड्राइव मोड़ से बायीं अोर की बस्ती से लेकर भाटिया बस्ती
उलियान, पूरा सोनारी क्षेत्र, आर्मी कैंप, सर्किट हाउस
मानगो पुल, बस स्टैंड, छाया नगर-चंडीनगर
एमजीएम अस्पताल से लेकर उसके पीछे का पूरा क्षेत्र
बाराद्वारी क्षेत्र, साकची बाजार, काशीडीह, कालीमाटी रोड का बायीं-दांयी क्षेत्र (जेएनएसी कार्यालय के समीप से छोड़ कर)
टुइलाडुंगरी, गाढ़ाबासा, गोलमुरी मेन रोड में दायीं अोर की बस्ती, गोलमुरी बाजार
सीताराडेरा थाना के बगल वाले रोड से बायीं अोर का क्षेत्र
एग्रिको तीन रोड नंबर रोड के बायीं अोर का क्षेत्र
भुइयांडीह लकड़ी टाल एरिया से बायें
भुइयांडीह ग्वाला बस्ती समेत ब्लू स्कोप
टिमकेन कंपनी के पीछे की बस्ती
बागुनहातु चौक से आगे बागुनहातु क्षेत्र
ब्राह्मणी रोड के बायें बागुन नगर
गोलमुरी क्लब के पीछे बिरसा नगर का क्षेत्र
टेल्को संडे मार्केट के पीछे बिरसानगर का क्षेत्र
टेल्को खड़ंगाझाड़ मार्केट की बाउंड्री के पीछे का बस्ती क्षेत्र
मनीफीट, जेम्को तक का क्षेत्र
बिष्टुपुर के बाद से जुगसलाई नगर पालिका का क्षेत्र

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें