Advertisement
पांच व्यापारी जांच के दायरे में: शहर के बाहर बैंकों में पैन कार्ड का किया उपयोग, 2 करोड़ के पुराने नोट जमा, निकाले
जमशेदपुर : नोटबंदी (8 नवंबर) के बाद जमशेदपुर के पांच व्यापारियों केे पैन कार्ड का इस्तेमाल कर डेढ़ से दो करोड़ रुपये के पुराने नोट पंजाब, राजस्थान और मदुरै के बैंक ऑफ बड़ौदा और पंजाब नेशनल बैंक के एकाउंट में जमा कराये गये. साथ ही एकाउंट से उन पैसों की निकासी भी कर ली गयी […]
जमशेदपुर : नोटबंदी (8 नवंबर) के बाद जमशेदपुर के पांच व्यापारियों केे पैन कार्ड का इस्तेमाल कर डेढ़ से दो करोड़ रुपये के पुराने नोट पंजाब, राजस्थान और मदुरै के बैंक ऑफ बड़ौदा और पंजाब नेशनल बैंक के एकाउंट में जमा कराये गये. साथ ही एकाउंट से उन पैसों की निकासी भी कर ली गयी है. आयकर विभाग ने शहर के इन व्यापारियों की जांच शुरू कर दी है. इसी कड़ी में आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित इंडिको मोटर्स के मालिक संजय दुबे से आयकर विभाग ने पूछताछ की.
इसके अलावा बर्मामाइंस स्थित सोहनलाल साव के साव मेटल्स कंपनी के ठिकाने पर भी आयकर की टीम ने पूछताछ की. पूछताछ का नेतृत्व आयकर विभाग अनुसंधान के डिप्टी डायरेक्टर विजय कुमार ने किया. पूछताछ में दोनों व्यापारियों ने साफ किया कि देश के किसी कोने में उनके नाम का कोई एकाउंट बैंक ऑफ बड़ौदा या पंजाब नेशनल बैंक में नहीं है. उनके पैन कार्ड का गलत तरीके से इस्तेमाल किया गया है. आयकर विभाग अब पूरे मामले की नये सिरे से जांच कर रहा है.
ऐसे ही तीन अन्य व्यापारियों के पैन कार्ड का इस्तेमाल कर उन तीनों राज्यों के एकाउंट में पुराने नोटों को बदली कर राशि ट्रांसफर कराने का मामला सामने आया है, जिसकी जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement