घाटशिला. घाटशिला के बैंक ऑफ इंडिया मोड़ के पास मुख्य सड़क पर खड़ी की गयी बाइक और स्कूटी बुधवार को एसडीओ सुशांत गौरव ने जब्त करने का आदेश दिया. इसके बाद घाटशिला थाना के एएसआइ सभी वाहनों को जब्त कर थाना ले जा रहे थे. इस दौरान घाटशिला प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष अमित राय ने उन्हें […]
घाटशिला. घाटशिला के बैंक ऑफ इंडिया मोड़ के पास मुख्य सड़क पर खड़ी की गयी बाइक और स्कूटी बुधवार को एसडीओ सुशांत गौरव ने जब्त करने का आदेश दिया. इसके बाद घाटशिला थाना के एएसआइ सभी वाहनों को जब्त कर थाना ले जा रहे थे. इस दौरान घाटशिला प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष अमित राय ने उन्हें रोकने का प्रयास किया.
जब्त वाहनों में प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष का वाहन भी था. प्रखंड अध्यक्ष ने इसकी शिकायत कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय खां से की. इसके बाद श्री खां के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ता थाना पहुंचे. उन्होंने बाइक और स्कूटी जब्त करने वाले पदाधिकारी एएसआइ टीपी सिंह से मामले की जानकारी ली. श्री सिंह ने कहा कि एसडीओ के आदेश पर स्कूटी और बाइक जब्त की गयी है. वे एसडीओ से बात करें.
श्री खां ने एएसआइ को प्रखंड अध्यक्ष से माफी मांगने को कहा. श्री सिंह ने कहा कि नौकरी छोड़ देंगे, लेकिन माफी नहीं मांगेंगे. वाहनों का नंबर अंकित कर ले गये एसडीओ. विदित हो कि बुधवार की शाम एसडीओ सुशांत गौरव बैंक ऑफ इंडिया मोड़ के पास से गुजर रहे थे. इस दौरान उन्होंने मुख्य सड़क पर खड़ी बाइक और स्कूटी का नंबर अंकित किया. पुलिस से सड़क पर खड़ी बाइक को जब्त कर थाना ले जाने का आदेश दिया. इसके बाद एएसआइ टीपी सिंह बाइक और स्कूटी लेकर थाना पहुंचे.
एसएसपी से होगी शिकायत : विजय खां
इसके बाद थाना से बाहर निकलकर श्री खां ने पत्रकारों से कहा कि वे इस मामले की शिकायत एसएसपी से करेंगे. उनसे कार्रवाई की मांग करेंगे. कार्रवाई नहीं हुई, तो कांग्रेसी कार्यकर्ता सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे.