19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा वर्कर्स यूनियन: सत्ता पक्ष के कमेटी मेंबरों ने कहा रघुनाथ अलोकतांत्रिक अध्यक्ष का कदम लोकतांत्रिक

जमशेदपुर. रघुनाथ पांडेय अलोकतांत्रिक तरीके से यूनियन चलाने के प्रणोता के रूप में जाने जायेंगे. उक्त बात सत्ता पक्ष के कमेटी मेंबरों ने कही. मंगलवार को कमेटी मेंबरों की हुई बैठक में मौजूद कमेटी मेंबरों ने कहा कि यूनियन अध्यक्ष एवं महामंत्री द्वारा संविधान संशोधन के लिए अब तक अपनायी गयी प्रक्रिया पूरी तरह प्रजातांत्रिक […]

जमशेदपुर. रघुनाथ पांडेय अलोकतांत्रिक तरीके से यूनियन चलाने के प्रणोता के रूप में जाने जायेंगे. उक्त बात सत्ता पक्ष के कमेटी मेंबरों ने कही. मंगलवार को कमेटी मेंबरों की हुई बैठक में मौजूद कमेटी मेंबरों ने कहा कि यूनियन अध्यक्ष एवं महामंत्री द्वारा संविधान संशोधन के लिए अब तक अपनायी गयी प्रक्रिया पूरी तरह प्रजातांत्रिक तथा यूनियन के संविधान के अनुरूप है.

जोगिंदर सिंह जोगी ने कहा कि संविधान संशोधन में कोई प्रक्रिया नहीं अपनायी गयी थी, तब नैतिकता कहां गयी थी. रघुनाथ पांडेय आज वेज रिवीजन पर लिए चिंता जता रहे हैं, लेकिन उन्होंने ही कंपनी को एनजेसीएस से बाहर करा दिया.

रघुनाथ मजदूरों से माफी मांगें
एलडी 2 के मुहम्मद रफीक ने कहा कि रघुनाथ पांडेय मजदूरों से माफी मांगें. उन्होंने एनजेसीएस से कंपनी को बाहर और कोड ऑफ कंडक्ट पर हस्ताक्षर करा कर श्री पांडेय ने मजदूरों का जो अहित किया, उससे ज्यादा नुकसान कोई नहीं करा सकता. पीएन कौशल, मुमताज, आमोद दुबे, राजेश कुमार, केएम प्रधान, ब्रजेश सिंह, संतोष कुमार सिंह ने कहा कि नैतिकता के आधार पर राजनीति समेत अन्य लोगों ने भी भी रघुनाथ पांडेय को चुनाव नहीं लड़ने की सराह दी और कहा कि क्रेन ऑपरेटर के सिर्फ दो घंटे करके रघुनाथ पांडेय ने सभी क्रेन ऑपरेटरों का नुकसान किया.

ये लोग थे मौजूद -यूनियन उपाध्यक्ष शाहनवाज आलम, सहायक सचिव आरके सिंह, सतीश कुमार सिंह, भगवान सिंह के अलावा वीएन सिंह, मोहम्मद रफीक, सुनील कुमार, पीएन कौशल, केएम प्रधान, आरएन मिश्र, एके चौहान, राजेश कुमार, राजेश, मुमताज, एसएन सिंह, आरसी झा, मनोरंजन कुमार, अजय चौधरी, संतोष सिंह, शशांक मंजर, ब्रजेश कुमार सिंह आदि अनेक लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें