जमशेदपुर: चार जनवरी से होने वाले स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर शुक्रवार को उपायुक्त अमित कुमार ने समीक्षा बैठक की. बैठक में जमशेदपुर और मानगो की रैंकिंग में सुधार के लिए सर्वेक्षण के मापदंड के अनुसार 25 दिसंबर तक सारी तैयारी कर लेने का निर्देश उपायुक्त ने दिया. बैठक में जुस्को के महाप्रबंधक कैप्टन धनंजय मिश्रा, जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी दीपक सहाय, मानगो अक्षेस के विशेष पदाधिकारी जेपी यादव एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
उपायुक्त ने साफ-सफाई, डोर टू डोर कचरा उठाव, हर 50 मीटर की दूरी पर डस्टबिन की व्यवस्था, शौचालय निर्माण, पुराने शौचालयों की पेटिंग, दीवार पेटिंग, स्लोगन समेत सभी तरह की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. 25 दिसंबर के बाद उपायुक्त फिर से तैयारी की समीक्षा करेंगे तथा जो खामी पायी जायेगी उसे दूर किया जायेगा.
ईसीसी फ्लैट से जुस्को ने शुरू किया डोर टू डोर कचरा उठाव
जुस्को के महाप्रबंधक कैप्टन धनंजय मिश्रा ने बताया कि 1 दिसंबर से पायलट प्रोजेक्ट के तहत कदमा ईसीसी फ्लैट से डोर टू डोर कचरा उठाव का कार्य शुरू किया गया है. कैप्टन मिश्रा ने बताया कि यह प्रोजेक्ट तीन माह तक चलेगा अौर सफल रहा तो पूरे कंपनी कमांड क्षेत्र में लागू किया जायेगा. साथ ही बताया कि बैठक में 4 जनवरी से होने वाले स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारी की उपायुक्त ने समीक्षा की. रैकिंग बेहतर हो इसके लिए तय नियम के अनुसार जो भी कार्य करने हैं कंपनी नियंत्रण क्षेत्र में जुस्को करेगी.
निकाय क्षेत्र की योजनाअों की हुई समीक्षा
उपायुक्त ने मानगो अक्षेस, जमशेदपुर अक्षेस अौर जुगसलाई नगर पालिका क्षेत्र में चल रही सड़क, नाली निर्माण, नागरिक सुविधा, स्वच्छता अभियान, प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (एनयूएलएम) की प्रगति की समीक्षा की. बैठक में मानगो अक्षेस, जमशेदपुर अक्षेस के अलावा जुगसलाई के विशेष पदाधिकारी मौजूद थे.