Advertisement
15 के बाद से जलेंगे अलाव, रैन बसेरा हुआ सक्रिय
जमशेदपुर : शहर में बढ़ते ठंड को देखते हुए 15 दिसंबर के बाद से तीनों निकाय में अलाव जलाने की तैयारी की गयी है. साथ ही जमशेदपुर अक्षेस अौर मानगो अक्षेस द्वारा अपने-अपने क्षेत्र के स्थायी अौर अस्थायी रैन बसेरा को खोल कर सक्रिय कर दिया गया है. निकायों के विशेष पदाधिकारी के अनुसार हर […]
जमशेदपुर : शहर में बढ़ते ठंड को देखते हुए 15 दिसंबर के बाद से तीनों निकाय में अलाव जलाने की तैयारी की गयी है. साथ ही जमशेदपुर अक्षेस अौर मानगो अक्षेस द्वारा अपने-अपने क्षेत्र के स्थायी अौर अस्थायी रैन बसेरा को खोल कर सक्रिय कर दिया गया है. निकायों के विशेष पदाधिकारी के अनुसार हर वर्ष 15 दिसंबर या उसके बाद से अलाव जलाने की व्यवस्था की जाती है. जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी दीपक सहाय ने बताया कि जेएनएसी क्षेत्र के अस्थायी अौर स्थायी रैन बसेरा संचालन की जिम्मेवारी अलग-अलग लोगों को दी गयी है, जिनके द्वारा पूर्व से रैन बसेरा खोल कर उसे सक्रिय कर दिया गया है.
मानगो अक्षेस के विशेष पदाधिकारी जेपी यादव ने बताया कि मानगो में दाईगुट्टू स्थित नाई समाज के सामुदायिक भवन को अस्थायी रैन बसेरा बनाया गया है, जिसे खोला जा चुका है. जुगसलाई नगर पालिका के विशेष पदाधिकारी सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि जुगसलाई में रैन बसेरा नहीं है. अलाव के संबंध में कहा कि जिला प्रशासन के दिशा निर्देश प्राप्त होने पर 15 के बाद से अलाव जलाये जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement