कुल मिलाकर करीब 2000 करोड़ रुपये एक माह, यानी 30 दिनों में खप चुके हैं. वहीं, एटीएम और बैंकों की लाइन है कि खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. बाजारों में सन्नाटा बरकरार है. सिर्फ दो हजार रुपये के नोट मिल रहे हैं, जिसका खुदरा लोगों को नहीं मिल पा रहा है.
Advertisement
खप गये 2000 करोड़, नहीं दूर हुआ नोट संकट
जमशेदपुर: केंद्र सरकार द्वारा आठ नवंबर 2016 को नोटबंदी करने का ऐलान कर दिया गया. इस प्रक्रिया के एक माह का समय पूरा हो चुका है. इस एक माह में 2000 करोड़ के नये नोट बांट दिये गये हैं. पांच सौ और एक हजार रुपये के पुराने नोटों को बदलने के बाद 10 रुपये के […]
जमशेदपुर: केंद्र सरकार द्वारा आठ नवंबर 2016 को नोटबंदी करने का ऐलान कर दिया गया. इस प्रक्रिया के एक माह का समय पूरा हो चुका है. इस एक माह में 2000 करोड़ के नये नोट बांट दिये गये हैं. पांच सौ और एक हजार रुपये के पुराने नोटों को बदलने के बाद 10 रुपये के सिक्के, 10 रुपये, 20 रुपये, 50 रुपये और 100 रुपये के अलावा 500 और 2000 रुपये के नये नोट भी बांटे गये.
दूसरी ओर विभिन्न बैंक नोट की उपलब्धता के आधार पर निकासी की अलग-अलग सीमा निर्धारित कर रहे हैं, जिससे ग्राहकों को अपनी जरूरत के लिए कई-कई दिन बैंकों के चक्कर भी काटने पड़ रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement