Advertisement
मैट्रिक परीक्षा: 130 उवि में विज्ञान के मात्र 37 शिक्षक, 18 हजार छात्र 161 शिक्षकों के भरोसे
जमशेदपुर: जिले में छह मॉडल स्कूल समेत राजकीय, राजकीयकृत, उत्क्रमित व प्रोजेक्ट विद्यालयों की कुल संख्या 130 है. जहां शिक्षकों की संख्या मात्र 161 है, जो औसतन एक से कुछ अधिक है. जबकि शिक्षकों के स्वीकृत पदों की संख्या करीब 1200 से अधिक बतायी जाती है. इन मुट्ठी भर शिक्षकों के भरोसे ही जिले के […]
जमशेदपुर: जिले में छह मॉडल स्कूल समेत राजकीय, राजकीयकृत, उत्क्रमित व प्रोजेक्ट विद्यालयों की कुल संख्या 130 है. जहां शिक्षकों की संख्या मात्र 161 है, जो औसतन एक से कुछ अधिक है. जबकि शिक्षकों के स्वीकृत पदों की संख्या करीब 1200 से अधिक बतायी जाती है. इन मुट्ठी भर शिक्षकों के भरोसे ही जिले के हाई स्कूलों के छात्र आगामी मैट्रिक परीक्षा में शामिल होंगे. जिले में विभिन्न कोटि के सरकारी विद्यालयों से प्रत्येक वर्ष करीब 18 हजार छात्र मैट्रिक की परीक्षा देते हैं.
कैसे हो युक्तिकरण
जिले में जहां शिक्षकों की संख्या इतनी कम है, वहीं विभागीय स्तर से शिक्षकों के पदों का युक्तिकरण (रेशनलाइजेशन) कर सभी विद्यालयों में कम से कम एक विज्ञान शिक्षक को पदस्थापित करने का निर्देश दिया गया है. जबकि जिले में विभिन्न कोटि के सरकारी स्कूलों में कार्यरत विज्ञान के शिक्षकों की संख्या मात्र 37 है. ऐसे में जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय इस बात पर मंथन कर रहा है कि युक्तिकरण कैसे किया जाये.
शिक्षकों ने दिया है स्थानांतरण के लिए आवेदन
161 शिक्षकों में से करीब आधे शिक्षक ऐसे हैं, जिन्होंने ग्रामीण से शहरी क्षेत्र में स्थानांतरण के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में आवेदन दिया है. जबकि ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों में छात्र-छात्राओं की संख्या अधिक है. स्थानांतरण के लिए आवेदन देनेवाले शिक्षकों की संख्या 70 से अधिक बतायी जाती है.
विभागीय स्तर से विज्ञान के शिक्षकों के पदों का युक्तिकरण कर स्थानांतरण करने का निर्देश प्राप्त हुआ है, जबकि स्कूलों में विज्ञान के शिक्षकों की संख्या औसतन एक भी नहीं है. वहीं स्थानांतरण के लिए आवेदन देनेवाले शिक्षकों की संख्या करीब 70 से अधिक है. ऐसे में युक्तिकरण मुश्किल प्रतीत होता है.
आरकेपी सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी, पूर्वी सिंहभूम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement