19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टेल्को यूनियन .57 सदस्यों की सहमति से हुआ निलंबन

जमशेदपुर : टेल्को वर्कर्स यूनियन के महामंत्री प्रकाश कुमार ने कहा कि कार्यकारी अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते का निलंबन कार्यकारिणी द्वारा पारित प्रस्ताव के तहत किया गया. यूनियन के 94 में से 57 कार्यकारिणी सदस्यों ने तोते के निलंबन पर हस्ताक्षर किया है. यह निलंबन उनके असंवैधानिक रवैया अपनाने के कारण हुआ. जो कारण बताओ […]

जमशेदपुर : टेल्को वर्कर्स यूनियन के महामंत्री प्रकाश कुमार ने कहा कि कार्यकारी अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते का निलंबन कार्यकारिणी द्वारा पारित प्रस्ताव के तहत किया गया. यूनियन के 94 में से 57 कार्यकारिणी सदस्यों ने तोते के निलंबन पर हस्ताक्षर किया है. यह निलंबन उनके असंवैधानिक रवैया अपनाने के कारण हुआ. जो कारण बताओ नोटिस में था, जिसका उन्होंने लिखित जवाब भी दिया है. मंगलवार को विज्ञप्ति जारी कर महामंत्री ने आरोप लगाया कि संविधान के नाम पर कुछ लोग भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि कर्मचारियों का ग्रेड रिवीजन समझौता प्रभावित हो. यूनियन कर्मचारियों के हित में लंबित ग्रेड रिवीजन को बेहतर कराने के लिए प्रयासरत है. गलत मंशा रखने वालों की मुहिम को सफल नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि यूनियन में बैठक बुलाने का अधिकार महामंत्री को है.
आंकड़े जुटाने में लगा दोनों खेमा
यूनियन अध्यक्ष अमलेश, महामंत्री प्रकाश कुमार और कार्यकारी अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते खेमा में आंकड़े जुटाने में जुट गया है. इसके लिए यूनियन के ऑफिस बियरर, कमेटी मेंबरों को अपने- अपने पक्ष में करने के प्रयास तेज कर दिये हैं. दोनों ही खेमा में हस्ताक्षर अभियान चला एक दूसरे को मात देने की तैयारी चल रही है ताकि कानूनी स्तर पर आने वाले समय में अपनी – अपनी बातों को मजबूती के साथ रखा जा सके. कार्यकारी अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते खेमा 11 दिसंबर को आयोजित आम सभा में आने वाली अड़चनों से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर ली है. जबकि महामंत्री खेमा 11 दिसंबर को आयोजित सभा को विफल बनाने में एड़ी चोटी का जोड़ लगा दिया है.
बोनस में सक्रियता दिखायी होती तो यह नौबत नहीं आती
कर्मचारियों के बीच चरचा है कि दोनों खेमा कुरसी के लिए आज जिस तरह से सक्रिय है अगर बोनस समझौता के दौरान सक्रिय होता तो आज यह नौबत नहीं आती. कुरसी का यह खेल में कर्मचारियों का ग्रेड रिवीजन कहीं खराब न कर दे. कमेटी मीटिंग में बोनस समझौता खराब होने पर इस्तीफा देने वाले कमेटी मेंबरों ने भी बोनस के बाद अपनी आवाज को विराम लगा दी है. यूनियन के डेढ़ साल के कार्यकाल में मजदूरों को मिल रही जो सुविधाएं समाप्त हुई हैं उसके लिए अध्यक्ष, महामंत्री के साथ पूरी यूनियन जिम्मेवार हैं. अपने अब तक के कार्यकाल में ऐसी कोई भी उपलब्धि यूनियन के पास नहीं है जिसे वह गिना सके. बदलाव के लिए सत्ता पर काबिज होने वाले यूनियन के शीर्ष पदों पर पहुंचे नेता अपने ही आचरण से साबित कर चुके हैं कि वे इस पद के लिए योग्य नहीं है. अब कमेटी मेंबर भी ऐसे नेताओं का विकल्प तलाशने लगे हैं.
5 को होगी हाइकोर्ट में सुनवाई . टीएमएल ड्राइव लाइन यूनियन की ओर से आमसभा कर संविधान संशोधन के किये जाने के खिलाफ अब मामले की सुनवाई हाइकोर्ट में 5 दिसंबर को होगी. मंगलवार को भी सुनवाई हाइकोर्ट में नहीं हो सकी. टीएमएल ड्राइव लाइन यूनियन के विपक्ष के नेता अभय सिंह ने 22 नवंबर को हाइकोर्ट में याचिका दाखिल कर संविधान संशोधन को चुनौती दी है. इस मामले में टेल्को वर्कर्स यूनियन के महामंत्री प्रकाश कुमार भी हाइकोर्ट जा सकते है.
चंद्रभान खेमे ने तेज किया जन संपर्क अभियान
गोपेश्वर वेलफेयर सोसाइटी के बैनर तले टेल्को वर्कर्स यूनियन के पूर्व महामंत्री चंद्रभान खेमा ने एक दिसंबर को आयोजित बैठक लेकर जन संपर्क अभियान तेज कर दिया है. मंगलवार को टेल्को में बैठक कर तय किया कि 1 दिसंबर को अपराह्न 3 बजे होने वाली बैठक शिव पार्वती मैदान में होगी. बैठक में सदस्यों ने सप्लायर और ठेकेदारों से सावधान रहने की बात कहीं. कहा कि आम सदस्य को भी आमसभा बुलाने का अधिकार है.
भ्रम फैला रहे हैं महामंत्री : गुरमीत सिंह तोते
कार्यकारी अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते ने कहा कि कार्यकारिणी की कोई बैठक नहीं हुई. ऑफिस बियरर, कार्यकारिणी की बैठक बुलाने की मांग कमेटी मेंबर करते आ रहे हैं. कार्यकारिणी की बैठक होती तो इसकी जानकारी सभी को होती. महामंत्री पुरानी कार्यकारिणी की बैठक में हुए हस्ताक्षर को दिखा रहे हैं. थोड़ी भी सच्चाई अगर है तो सामने आकर बतायें कि किस तिथि को कहां पर कार्यकारिणी की बैठक हुई थी.
तोते खेमा ने रांची में श्रम विभाग के समक्ष रखा पक्ष!
मंगलवार को कार्यकारी अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते खेमा के सक्रिय सदस्यों के रांची जाने की चरचा है. हालांकि तोते खेमा ने इससे इनकार किया है. सूत्र बताते हैं कि मजदूर नेता माइकल जॉन को श्रद्धांजलि देने के बाद गुरमीत सिंह तोते, अजय भगत, प्रकाश विश्वकर्मा, उत्तम गुहा और संतोख सिंह रांची जाकर श्रम विभाग के अधिकारियों से मिले तथा अपना पक्ष रखा. ताकि 11 दिसंबर को होने वाली आमसभा को रोकने का आदेश पारित न हो. तोते खेमा पहले ही थीम पार्क में आयोजित कार्यकारिणी की बैठक और 11 दिसंबर को होने वाली आमसभा की जानकारी श्रम विभाग को दे चुका है.
आज शुरू हो सकती है ग्रेड रिवीजन वार्ता
बुधवार से टाटा मोटर्स में ग्रेड रिवीजन पर प्रबंधन और यूनियन के बीच वार्ता शुरू होने की संभावना है. टाटा मोटर्स के कार्यकारी निदेशक (गुणवत्ता) एसबी बोरवंकर ने विगत दिनों शहर के दौरे पर प्रबंधन की ओर से ग्रेड वार्ता के लिए तैयार होने की बात कहीं थी. महामंत्री प्रकाश कुमार 23 नवंबर को कमेटी गठित कर वार्ता शुरू करने और पुन: स्मरण पत्र सौंप इस सप्ताह वार्ता की मांग कर चुके हैं. कार्यकारी निदेशक के बयान के बाद यूनियन के साथ कर्मचारियों की नजर ग्रेड वार्ता शुरू होने पर लगी हुई है. ऐसे में बुधवार को वार्ता शुरू होने की संभावना ज्यादा बढ़ गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें